रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: जिले के गौठानों में प्रतिदिन हो 2 क्विंटल गोबर खरीदी-कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा

Raigarh News रायगढ़, 18 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा आज सृजन सभाकक्ष में गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए वर्मी कम्पोस्ट भण्डारण एवं वितरण के संबंध में अपेक्स बैंक एवं कृषि विभाग की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। अतएव इस कार्य को पूरी गंभीरता से करें। उन्होंने जिले के सभी सक्रिय गौठानों में प्रतिदिन नियमित रूप से 2 क्विंटल गोबर खरीदी करने के निर्देश दिए। साथ ही खरीदी की गई गोबर का नियमित रूप से वर्मी कम्पोस्ट बनाना सुनिश्चित करें। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे।

Read more: Raigarh News:कोतवाली टीआई से महिला अपने मनोरोगी बेटे की ईलाज की लगाई गुहार, टीआई ने अस्वस्थ्य युवक को मनोरोग अस्पताल में कराये भर्ती

Raigarh News कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि आगामी खरीफ सीजन में खेती-किसानी की शुरूआत होगी। इसको ध्यान में रखते हुए सभी सोसायटियों में खाद-बीज की पर्याप्त मात्रा में भंडारण रखने के निर्देश दिए। इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि खाद-बीज की कालाबाजारी न हो। शिकायत मिलने पर संबंधित के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि वर्मी कंपोस्ट निर्माण कृषि विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं चलेगी। उन्होंने उप संचालक कृषि को सभी आरएईओ को गौठानों की फील्ड मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। उन्होंने खरीदे गए गोबर के मुकाबले कन्वर्शन रेशियो में सुधार लाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने बैठक में कहा कि जिले में स्वावलंबी गौठान की संख्या बढ़ानी है। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वित रूप से कार्य करने की आवश्यकता है। गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट निर्माण और उसकी बिक्री तक सारे कार्य सुचारू रुप से होना चाहिए। जिससे गौठानों की आय में वृद्धि हो और वे स्वावलंबी बन सके।

Related Articles

Back to top button