रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: जिला सक्ती भ्रमण पर डीआईजी राम गोपाल गर्ग, कलेक्टर-एसपी से भेंटकर लिये जिले की कानून व्यवस्था की जानकारी

Raigarh News
Raigarh News

Raigarh News *रायगढ़ 01 अगस्त* । रायगढ़ रेंज रायगढ़ के नव पदस्थ पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग आज जिला सक्ती के आकस्मिक भ्रमण पर थे, पुलिस कार्यालय सक्ती में कलेक्टर सक्ती नूपुर राशि पन्ना एवं एसपी सक्ती एम.आर.आहिरे द्वारा डीआईजी श्री गर्ग का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया । डीआईजी श्री गर्ग ने अधिकारियों से नवगठित जिले की भौगोलिक पृष्ठभूमि तथा कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा किये जिसके बाद डीआईजी श्री गर्ग पुलिस कार्यालय के स्टाफ से भेंट कर कार्यों की जानकारी लिए तथा उन्हें कार्यालय को प्राप्त होने वाली शिकायतों की जांच गुणवत्तापरक किये जाने निर्देश दिये ।

 

Read more: छत्तीसगढ़ के इस जिले में साइंस कॉलेज की छात्रा की दर्दनाक मौत

Raigarh News पुलिस कार्यालय भ्रमण पश्चात डीआईजी श्री गर्ग रेस्ट हाउस सक्ती में प्रेसवार्ता में प्रेसकर्मियों से भेंट किया गया जिसके उपरांत कलेक्टर और एसपी के साथ आत्मानंद स्कूल सक्ती जाकर वहां के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति मोटिवेट किया गया । श्री गर्ग द्वारा छात्राओं को अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने निरंतर अग्रसर होना कहा गया । अपने आकस्मिक भ्रमण में डीआईजी गर्ग द्वारा थाना सक्ती का आकस्मिक भ्रमण किया गया, जहां वे पुलिसकर्मियों को बेतहर पुलिसिंग के जरिये आमजन का विश्वास अर्जित करने प्रेरित किया गया । भ्रमण दौरान सक्ती एडिशनल एसपी गायत्री सिंह तथा आरआई उमेश राय भी मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button