रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: जिला पुलिस बल के 5 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त, सेवानिवृत्तों को पुलिस कार्यालय में दी गई ससम्मान विदाई

Raigarh News *रायगढ़* । 31 मई 2023 को जिला पुलिस बल रायगढ़ में कार्यरत उपनिरीक्षक किरण राम भगत (रक्षित केंद्र रायगढ़), सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश नारायण पांडे (थाना चक्रधर नगर), सहायक उपनिरीक्षक माधो लाल पटेल (विशेष शाखा), प्रधान आरक्षक तुसवा राम भगत (ट्रैफिक) अपनी 62 वर्ष अधि वार्षिकी आयु पूर्ण कर पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं । पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार सभी सेवानिवृत्त से भेंट कर उनका कुशल क्षेम जाना और उनके पारिवारजनों की जानकारी लेकर उन्हें स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दिया गया । सेवानिवृत्तों के सम्मान कार्यक्रम में आर.आई अमरजीत खुंटे ने बताया कि सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी 35-40 वर्ष सेवा विभाग को दिया गया है।

Read more: Raigarh News: पूंजीपथरा पुलिस ने तराईमाल से चोरी पिकअप वाहन को सक्ती जिले के डभरा से की बरामद, शातिर वाहन चोर गया जेल

Raigarh News अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा द्वारा सेवानिवृत्त को विभाग में दी गई लंबी सेवा के लिए पुलिस परिवार की ओर से कृतज्ञता प्रकट किए और उन्हें पुष्प गुच्छ, शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया गया । सेवानिवृत्तों को उनके साथी पुलिसकर्मियों द्वारा भी पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वस्थ एवं दीर्घायु की शुभकामनाएं दी गई । सेवा सम्मान कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक श्री अमरजीत खुंटे, कार्यालय स्टाफ तथा सेवानिवृत्तों के परिजन भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button