रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: जमीन बटवारे के ‍विवाद में दत्तक पुत्र की टांगी से हत्या

Raigarh News *रायगढ़* । आज दिनांक 06.09.2022 के सुबह भोर में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा को ग्राम उदउदा से सूचना मिला कि गांंव में एक व्यक्ति अपने बेटे को टांगी मारकर हत्या कर दिया है । तत्काल थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । मर्ग पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किए और सुरक्षा उपाए अपनाते हुए आरोपी उमेन्द सिंह बैगा (उम्र 55 साल) का पता तलाश किये जो फरार था जिसे मुखबिर लगाकर उसके गांव के बाहर धर दबाचे और हिरासत में लेकर थाना लाये ।

घटना के संबंध में मृतक दिलीप बैगा पिता कुंजूराम बैगा उम्र 38 साल ग्राम उदउदा थाना धरमजयगढ़ के पिता कुंजूराम बैगा के रिपोर्ट पर आरोपी उमेन्द सिंह बैगा पिता मनबोध बैगा उम्र 55 साल ग्राम उदउदा थाना धरमजयगढ़ के ‍विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

रामचन्द्र ने योगा टीम को दिखाई हरी झंडी

रिपोर्टकर्ता बताया कि इसके बडे भाई उमेन्द सिंह बैगा का कोई संतान नहीं होने से इसके मंझला लडका दिलीप बैगा को बचपन से गोद लेकर अपने साथ रखा था । दिलीप बैगा के बडे होने पर उमेंद सिंह बैगा उसकी शादी कर दिया । दिलीप बैगा का शादी के बाद उमेन्द सिंह बैगा के साथ अक्सर विवाद होता रहता था जिसके बाद दिलीप बैगा अपने परिवार के साथ अलग घर में रहने लगा। अलग रहने के बाद भी उमेंद सिंह बैगा का दिलीप बैगा के साथ जमीन बंटवारा को लेकर लडाई झगडा होने लगा और दिनांक 05.09.2022 की शाम करीब 5.00 बजे दिलीप बैगा अपने घर के पास से उमेंद सिंह बैगा को जमीन बंटवारा की बात को लेकर लडने झगडने लगा। इसी बीच उमेन्द सिंह बैगा अपने घर से टंगिया लेकर आया और दिलीप बैगा के सिर गर्दन में टंगिया के धार से मार दिया जिससे दिलीप बैगा का मौके पर ही मौत हो गया । थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उप निरीक्षक नंद लाल पैंकरा द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर विवेचना कार्रवाई किया जा रहा है, शीघ्र आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जावेगा ।

Related Articles

Back to top button