Raigarh News: छेरछेरा चंदा मांगने गए ग्रामीणों ने रूपानाधाम में मारपीट कर मचाया उत्पात…

Raigarh News रायगढ़, 8 जनवरी। छेरछेरा की शाम रूपानाधाम कंपनी में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, चंदा मांगने गए दर्जनों ग्रामीणों ने कंपनी के गेट को खोलते हुए न केवल सुरक्षा गार्ड और कर्मचारियों से मारपीट की, बल्कि जमकर तोड़फोड़ भी की। महाप्रबंधक की रिपोर्ट पर पुलिस ने बरपाली सरपंच सहित अन्य लोगों के खिलाफ बलवा का अपराध दर्ज किया है। यह घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सराईपाली स्थित रूपानाधाम स्टील प्रायवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने पूंजीपथरा थाने में शिकायत की है कि विगत 6 जनवरी की शाम तकरीबन साढ़े 4 बजे 40 से 50 लोग छेरछेरा का चंदा मांगने कंपनी पहुंचे। सुरक्षा कर्मचारियों ने रोका तो भीड़ का फायदा उठाते हुए कुछ लोग बेवजह गाली-गलौज करने लगे।
यही नहीं, कंपनी के मुख्य द्वार को बलपूर्वक धक्का देकर खोलते हुई भीड़ अंदर जा धमकी और उनको रोकने वाले सुरक्षा गार्ड्स से मारपीट करने लगे। वहीं, कर्मचारियों को भी हिंसक झड़प का शिकार बनाने वाले उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की घटना को भी बेखौफ अंजाम देते हुए कंपनी में खूब बवाल मचाया। चंदा के चक्कर में ग्रामीणों ने प्लांट में लगे पंचिंग मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उत्पात मचाते ग्रामीणों की यह करतूत कंपनी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई, जिसमें ग्राम बरपाली के सरपंच बाबू और सराईपाली के बबलू सोनी स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।
Also Read Raigarh News: बंजारी मन्दिर से लौट रहे बाईक चालक को कार ने ठोका, हुई मौत….
Raigarh News बहरहाल, रूपानाधाम कंपनी में दबंगई दिखाते हुए हिंसक वारदात के आरोपी सरपंच और उसके साथियों के विरुद्ध पूंजीपथरा पुलिस ने भादंवि की धारा 147, 148, 294, 323, 427 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम कर मामले को जांच पड़ताल में लिया है।