रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: छत्तीसगढ़ के सभी महाविद्यालयों को नैक मूल्यांकन में लाने का प्रयास:उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल

Raigarh News रायगढ़, 9 मई2023/ उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने उच्च शिक्षा विभाग को ‘प्रोजेक्ट असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन’ में राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच सिल्वर अवार्ड से सम्मानित होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के दिशा-निर्देश में उच्च शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए किए गए प्रयासों के कारण छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर यह अवार्ड प्रदान किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग का यह प्रयास है कि छत्तीसगढ़ के सभी महाविद्यालयों को नैक एक्रेडिटेशन में लाया जाए, इसके लिए मिशन मोड पर कार्य किया जा रहा है। श्री पटेल ने इस उपलब्धि के लिए उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Read more: Raigarh News: घरघोड़ा के उकारीपाली तालाब किनारे खुडखुड़िया जुआ खेला रहे 02 आरोपी गिरफ्तार, जुआरियों पर जुआ प्रतिषेध अधिनियम की कार्यवाही

Raigarh News गौरतलब है कि उच्च शिक्षा के स्तर की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नैक के द्वारा निर्धारित विभिन्न मापदण्डों के अनुरूप शैक्षणिक अधोसंरचना एवं अकादमिक स्तर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड पर नैक से संबद्धता प्राप्त करने का अभियान प्रारंभ किया गया है। प्रदेश के कुल 211 अहर्ता प्राप्त शासकीय महाविद्यालयों में से 197 शासकीय महाविद्यालयों का नैक से मूल्यांकन कराकर छत्तीसगढ़ देश में सर्वोच्च स्थान पर है। जून 2020 में मात्र 32 शासकीय महाविद्यालय नैक से मूल्यांकित थे।

Related Articles

Back to top button