Raigarh News: घरघोड़ा पुलिस की कार्रवाई में एक और सक्रिय शातिर चोर गया जेल

Raigarh News *रायगढ़* । एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर घरघोड़ा टीआई हर्षवर्धन सिंह बैस थाने का प्रभार लेते ही एसडीओपी धरमजयगढ़ के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में संपत्ति संबंधी अपराधों में माल मुल्जिम की पतासाजी तेज कर दी गई है । #घरघोड़ा पुलिस को लगातार सम्पत्ति संबंधी अपराधों में सफलता मिली रही है ।
इसी कड़ी में आज दिनांक 15.10.2022 को घरघोड़ा पुलिस की टीम टीआई घरघोड़ा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में सक्रिय चोर *राम सिदार पिता हीरालाल सिदार उम्र 22 वर्ष सा. बासनपाली थाना तमनार जिला रायगढ़ (छ.ग.)* को हिरासत में लिया गया । आरोपी पूछताछ में पिछले माह दिनांक 28.09.2022 के शाम ग्राम बैहामुडा स्कूलपारा में एक सबमर्सिबल पंप में लगा लगभग 150 मीटर तार को चोरी करना तथा माह जनवरी में टेरम, घरघोड़ा में एक इक्को1 कार का साइलेंसर चोरी कर फेरीवाले कबाड़ी को लोहे के भाव में बेच देना बताया । आरोपी के मेमोरेंडम पर 50 मीटर केबल तार तथा लगभग 100 मीटर जला हुआ केबल तार एवं घटना करने में प्रयुक्त एक प्लास एवं साइलेंसर खोलने में प्रयुक्त लोहे का रिंच पाना (टूल) को बरामद कर जप्त किया गया है ।
थाना घरघोड़ा में दिनांक 29.09.2022 को ग्राम बैहामुड़ा निवासी डमरूधर पटेल उम्र 44 वर्ष द्वारा बैहामुड़ा स्कूलपारा में खेत में पानी आपूर्ति केलिये लगाये गये 05 एच.पी. का सबमर्सिबल पंप के 150 मीटर तार को अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट (अप.क्र. 425/2022 धारा 379 भादवि) दर्ज कराया गया था तथा दिनांक 18.01.2022 को रिपोर्टकर्ता पराग गुप्तानिवासी ग्राम टेरम द्वारा दिनांक 10.01.2022 की रात्रि अज्ञात चोर इक्को कार क्र. सीजी-13-ए.एम.-0514 का साइलेंसर कीमती 20,000 रूपये की चोरी (अप.क्र. 13/2022 धारा 379 भादवि) दर्ज कराया गया था जिस पर माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी । गिरफ्तार आरोपी राम सिदार निवासी बासनपाली थाना तमनार को दोनों चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
Raigarh News: माल मुल्जिम पतासाजी की कार्यवाही में निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस, थाना प्रभारी घरघोड़ा, सहा.उपनिरी. विल्फ्रेड मसीह, प्रधान आरक्षक डोलनारायण साव, आरक्षक उधो पटेल, नंदु पैंकरा, पुरूषोत्तम सिदार, भानु चंद्रा की विशेष भूमिका रही है ।