रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: ग्राम बनसिया के एनएसएस कैंप में साइबर सेल की टीम छात्र-छात्राओं को दी साइबर क्राइम की जानकारी

Raigarh News *रायगढ़* । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा के निर्देशानुसार साइबर सेल रायगढ़ की टीम द्वारा #साइबर चेतना के नाम पर जिले के विभिन्न स्कूल, कालेजों में साइबर अवयरनेस अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में आज पुलिस चौकी जूटमिल अंतर्गत ग्राम बनसिया के एनएसएस कार्यक्रम में सम्मिलित विद्यार्थियों को साइबर सेल की टीम द्वारा साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।

Read more:Raigarh News: ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने वाले 88 वाहन चालकों का यातायात पुलिस काटी चालान

Raigarh News: साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल एवं रेनु मंडावी सिंह द्वारा विद्यार्थियों को सोशल प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सएप इत्यादि के इस्तेमाल पर सावधानियां बरतने की समझाइश देकर हैकर्स द्वारा किये जा रहे धोखाधड़ी के संबंध में जानकारी दिये और धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति कहां और किस प्रकार शिकायत करें, इस संबंध में विस्तार पूर्वक बतलाया गया । सेाइबर सेल की टीम द्वारा इंटरनेट, मीडिया साइट्स से छात्रों को जागरूक रहने एवं अपने अभिभावकों को जागरूक करने प्रेरित किया गया । विद्यार्थियों को कार्यक्रम में फेसबुक हैकिग, बारकोड़ के माध्यम से होने वाले फ्राड, वाट्सएप हैकिग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में बताया गया तथा वर्तमान में सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमेट्रिक, क्यूआर कोड स्कैन, इंटरनेट मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती, फर्जी काल, अनजान वाट्सएप वीडियो काल, आनलाइन लोन देने वाले एप, इंटरनेट मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से, गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने बारे व यूपीआई से संबंधित फ्राड के बारे में बताकर छात्रों को जागरूक किया गया और बताये की उनके जान परिचित के साथ साइबर फ्राड होने पर तत्काल नजदीकी थाने/साइबर सेल, बैंक जाकर तत्काल जानकारी दें, बैंक अकांउट होल्ड करावें । कार्यक्रम में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी, अध्यापकगण, स्थानीय जन प्रतिनिधि व ग्राम प्रमुख भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button