Raigarh News: ग्राम कोयलंगा में चक्रधरनगर पुलिस की बड़ी शराब रेड कार्यवाही 30 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
![Raigarh News](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230827-WA0019.jpg)
![Raigarh News](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230827-WA0019-300x225.jpg)
Raigarh News *रायगढ़* । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर के नेतृत्व में लगातार चक्रधरनगर पुलिस की अवैध शराब पर कार्रवाई जारी है । कल दिनांक 26/08/2023 के शाम थाना प्रभारी चक्रधरनगर को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति कोयलंगा के जंगल से भारी मात्रा में महुआ शराब लेकर बिक्री करने कोयंलगा बस्ती की ओर लाने वाला है । थाना प्रभारी द्वारा ग्राम भ्रमण पर रवाना हुई टीम को कार्रवाई का निर्देश दिया गया ।
Raigarh News पुलिस टीम ने ग्राम कोयलंगा में घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकडे जिसने पूछताछ में अपना नाम *दिलीप चौहान पिता बादी चौहान उम्र 32 वर्ष साकिन कोयलंगा* का रहने वाला बताया तथा उसके पास तीन नग प्लास्टिक जरकिन में कुल *30 लीटर कीमती 3000/-रूपये महुआ शराब बरामद* हुआ जिसकी विधिवत जप्ती की गई है । आरोपी दिलीप चौहान के कृत्य पर थाना चक्रधरनगर में अपराध धारा 34(2)59(क)आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू आरक्षक अभय नारायण यादव और चंद्र कुमार बंजारे शामिल थे ।