रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: ग्राम कुंजेमुरा में तमनार पुलिस की रेड में पकड़ाये 5 जुआरियान, ₹6,900 जप्त

Raigarh News

Raigarh News *रायगढ़* । कल रात्रि गस्त दौरान थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर के नेतृत्व में तमनार पुलिस द्वारा ग्राम कुंजेमुरा में जुआ रेड कार्यवाही किया गया, पुलिस टीम की घेराबंदी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ जुआडियान मौके से भाग निकले मौके पर पुलिस ने जुआरी- 01. गौरी शंकर पिता स्व. उदय शंकर बैरागी उम्र 40 वर्ष सा. डोलेसरा, 02. दया सागर पिता नित्यानंद महापात्रे उम्र 34 वर्ष सा. डोलेसरा, 03. तुलसी दास पिता स्व. मेहत्तर दास महंत उम्र 42 वर्ष सा. डोलेसरा, 04. हेमन्त चौहान पिता स्व. प्रीतराम चौहान उम्र 44 वर्ष सा. पाता, 05. शत्रुघन चौहान पिता लच्छीराम चौहान उम्र 48 वर्ष सा0 डोलेसरा थाना तमनार जिला रायगढ़ को पकडे जिनके फड और पास से जुमला रकम 6,900 रूपये, 52 पत्ती तास पुलिस ने जब्त किया, आरोपियों के कृत्य पर थाना तमनार में छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधीनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई किया गया है ।

Read more: Raigarh News: घरघोड़ा पुलिस के हाथ आया लूट, डकैती मामले का स्थायी वारंटी, पिछले 15 साल से पुलिस से लुक-छिप रहा था वारंटी

Raigarh News जुआ रेड कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक पारसमणी बेहरा, अनुप कुजूर, उषारानी तिर्की, आरक्षक भीष्मदेव सागर, नंदु पैंकरा, भूपेश राठिया, अनूप मिंज शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button