Raigarh News: ग्रामीण का धोखे से फिंगर प्रिंट लेकर खाते से निकाले 85,000 रूपये, कापू थानाक्षेत्र की घटना

Raigarh News:*रायगढ़* । एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर #कापू पुलिस द्वारा ग्राम कुमरता के ग्रामीण से धोखाधड़ी कर उसके बैंक खाते से 85,000 रूपये आहरण करने के मामले वाले दो आरोपियों को धोखाधड़ी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
Read more:Raigarh News: कागजों पर नहीं फील्ड में दिखना चाहिए काम-कलेक्टर श्रीमती रानू साहू
Raigarh News: जानकारी के मुताबिक आवेदक प्रेमसिंह सिदार पिता माधु राम सिदार उम्र 39 वर्ष साकिन कुमरता ने गांव के कैलाश सिदार के द्वारा ग्रामीण बैंक शाखा से फर्जी तरिके से 85,000/- हजार रूपये आहरण कर लिये जाने संबंधी शिकायत पत्र दिया गया था जिसकी जांच दौरान आवेदक, गवाहों का कथन लेकर जांच किया गया जिसमें पाया गया कि गांव का कैलाश सिदार ने प्रेम सिदार को कृषि विभाग से खाद, बीज दिलाउंगा कहकर उसका आधार नम्बर लेकर कुछ फार्म में उसका दस्तख्त कराया और एमशील में अंगूठा का निशान ले लिया कि जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग करेगा किन्तु कैलाश सिदार एमशील में लिया फिंगर प्रिंट अपने साथी कीर्तन गुप्ता को रूपये निकालने दे दिया । कीर्तन गुप्ता 21 अप्रैल से 4 मई तक प्रेम सिदार के खाते से 85,000 रूपये निकाल लिया जिसमें 4,000 रूपये कैलाश सिदार को दिया और बाकी रूपये स्वयं खर्च किया । *आरोपी कैलाश सिदार पिता जतन सिदार उम्र 30 साल निवासी कुमरता थाना कापू* के मेमोरंडम पर उसका विवो मोबाइल तथा *आरोपी कीर्तन गुप्ता पिता हेमाल गुप्ता उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम कुडकेल खजरी थाना कांसाबेल जिला जशपुर* के मेमोरंडम पर अंगूठा लगाने का बायोमेट्रिक मशीन, सेन्ट्रल बैंक पत्थलगांव एवं स्टेट बैंक कांसाबेल का पासबुक, मोटर सायकल CG 14-GE-1897 को जप्त कर दोनों आरोपियों को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक बलदेव साय पैंकरा, सहायक उप निरीक्षक बृज किशोर गिरी, आरक्षक विभुति सिंह, हुकुम चंद की अहम भूमिका रही है ।



