रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: गैर इरादतन हत्या मामले में तीन आरोपी गये सलाखों के पीछे

Raigarh News *रायगढ़* । आज दिनांक 24.09.2022 को #पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आपराधिक मानव वध के आरोप में ग्राम हर्राडीह, पूजीपथरा के तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । तीनों आरोपी अपने साथी युवक के साथ हर्राडीह जंगल बिजली करेंट से जंगली जानवर मारने खुला तार में करेंट प्रवाहित किये थे । उसी तार में आरोपियों के साथी लोकनाथ राठिया का हाथ फंस जाने और उसको बिजली करेंट मारने से मौके पर ही मौत हो गया था ।

● *साथी युवक की बिछाये बिजली करंट लगने से हुई थी मौत*….

● *युवक के मर्ग जांच पर #पूंजीपथरा पुलिस शिकारियों पर दर्ज की गैर इरादतन हत्या का अपराध*….

● *आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर, गये जेल*….

Raigarh News घटना के संबंध में दिनांक 23.08.2022 के मध्य रात्रि भीष्मदेव राठिया (28 साल) निवासी छर्राटांगर थाना पूंजीपथरा आकर मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया कि दिनांक 21.08.2022 के सुबह बजे अपने साथी गांव के लोकनाथ राठिया, एकनाथ राठिया, धनेश्वर राठिया के साथ हर्राडीह टिकरा जंगल में बिजली करेंट से जंगली जानवर का शिकार करने छड बांधने वाला तार लेकर गये थे, बिजली करेंट तार में *लोकनाथ राठिया (उम्र 22 वर्ष)* फंस कर मर गया तब स्कुटी में लोकनाथ के शव को लेकर आये । मर्ग जांच पर पाया गया कि चारों मिलकर छड बांधने वाला तार लेकर हर्राडीह जंगल बिजली करेंट से जंगली जानवर मारने गये थे, जहां खुला तार को बिछाकर करेंट प्रवाहित किये उसी तार में लोकनाथ राठिया मृतक का हाथ फंस जाने से और उसको बिजली करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गया । मर्ग जांच पर आज दिनांक 24.09.2022 को तीनों *आरोपी – एकनाथ राठिया पिता केशव प्रसाद राठिया उम्र 29 साल, धनेश्वर राठिया पिता लाला राम राठिया उम्र 26 साल, भीष्मदेव राठिया पिता जपीराम राठिया उम्र 28 साल तीनों निवासी ग्राम छर्राटांगर थाना पूंजीपथरा* के विरूद्ध अपराध *धारा 304 , 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध* कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जहां जेल वारंट पर तीनों को जेल दाखिल किया गया है । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तार में सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का, प्रधान आरक्षक गौतम ठाकुर, अमित तिर्की, आरक्षक चंद्रशेखर चंद्राकर, प्रताप टोप्पो, हेमलाल, विद्यासिदार और कल्याण सिंह शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button