Raigarh News: गेरवानी में अब बच्चों के साथ महिलाओं ने किया चक्काजाम

Raigarh News *रायगढ़, 4 फरवरी। रायगढ़-घरघोड़ा एनएच की खस्ताहाल और उड़ती धूल से परेशान महिलाओं ने अब मोर्चा खोल दिया है। लिखित में आश्वासन देने के बाद दो रोज से पानी छिड़काव नहीं होने पर चूल्हा-चौका छोड़कर महिलाओं ने बच्चों के साथ चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने जब पानी टैंकर मंगवाया, तब कहीं जाकर उत्तेजित महिलाएं शांत हुईं।
Read more:Raigarh News: सशिमं की कम्प्यूटर टीचर ने डस्टर फेंककर मारा छात्र को, हुआ बवाल
लाखा और गेरवानी के बाशिंदों ने इन दिनों निर्माणाधीन रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग में ठेकेदार द्वारा धीमे कार्य तथा उड़ती धूल के खिलाफ आर-पार की लड़ाई छेड़ रखा है। दो रोज पहले इन्हीं 2 मुद्दों को लेकर गेरवानी चौक में 6 घंटे चक्काजाम के बाद जब पीडब्ल्यूडी के एसडीओ मुरली सिंह नायक ने लिखित रूप से जल्द समस्या निदान का भरोसा दिलाया, तब कहीं जाकर वे माने थे। ऐसे में ठोस आश्वासन के दो रोज बाद भी लाखा से उर्दना तक जल छिड़काव नहीं होने से आक्रोशित महिलाओं ने शनिवार सुबह लगभग 11 बजे चक्काजाम कर दिया।
Raigarh News: बच्चों को लेकर सड़क पर महिलाओं के अचानक बैठने से गेरवानी चौक के दोनों तरफ वाहनों के पहिए थमते ही आवाजाही अवरुद्ध हो गया। वहीं, चक्काजाम की भनक लगते ही थाना प्रभारी जितेंद्र एसैय्या ने मौके की नजाकत को भांप जवानों को भेजा। वर्दीधारियों ने महिलाओं को आंदोलन छोड़कर घर जाने की सलाह दी, मगर वे पानी छिड़काव की मांग को लेकर अड़े रहे। नतीजतन, वातावरण में तनाव के जहर को घुलते देख पुलिस ने पानी टैंकर मंगवाते हुए जल छिड़काव कराया तो महिलाएं मानीं।
महिलाओं ने जिला और पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए ठेकेदार पर जमकर भड़ास निकाली। चौका-चूल्हा छोड़कर अपने बच्चों को लेकर सड़क पर आंदोलन के लिए उतरीं महिलाओं की माने तो अबकी बार उनको निर्णायक रिजल्ट की बजाय फिर से आश्वासन का झुनझुना थमाया गया तो क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।



