रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

Raigarh News रायगढ़, 13 जनवरी2023/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के दिशा-निर्देशन में आयुक्त नगर निगम श्री संबित मिश्रा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय भी बैठक में उपस्थित रहे। आयुक्त श्री मिश्रा ने गणतंत्र दिवस के गरिमामयी आयोजन को लेकर, मंच एवं बैठक व्यवस्था, परेड तथा झांकी, कार्यक्रम स्थल पर विद्युत आपूर्ति, पेयजल व यातायात व्यवस्था के साथ ही अन्य सभी आवश्यक तैयारियों के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह का आयोजन मिनी स्टेडियम, रायगढ़ में किया जायेगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या एवं 26 जनवरी 2023 की रात्रि जिले के सभी शासकीय/सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जावेगी। इस अवसर पर ज्वाईंट कलेक्टर श्री डी.आर.रात्रे, जिला परिवहन अधिकारी श्री दुष्यंत रायस्त, ज्वाईंट कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री रमेश मोर, डिप्टी कलेक्टर श्री शिव कुमार कंवर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.बाखला, सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर, एडिशनल सीईओ जिला पंचायत श्री बी.तिग्गा, प्राचार्य श्री राजेश डेनियल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Read more:Raigarh News: हेलमेट के प्रति जागरूकता के लिए पुलिसकर्मियों ने निकाली हेलमेट रैली, राहगीरों को समझाश के साथ दिया गया फूल

Raigarh News उल्लेखनीय है कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस के लिए शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाकर परेड की सलामी ली जाएगी एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। केवल जिला मुख्यालयों में परेड आयोजित की जाएगी। जिला मुख्यालयों के अलावा अन्य किसी स्थान पर परेड आयोजित नहीं होगी। परेड में पुलिस, नगर सेना, जेल प्रहरी की टुकडिय़ां भाग लेंगी। जिला स्तर पर विभिन्न विभागों व योजनाओं की चलित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। कोविड 19 के नये वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए स्कूली बच्चों का कार्यक्रम तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा। जनपद पंचायत मुख्यालयों पर संबंधित जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा एवं राष्ट्रगान होगा। ऐसी नगर पालिका/नगर पंचायत जिनका मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय पर नहीं है, उनमें अध्यक्ष, नगर पालिका/नगर पंचायत द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसी तरह पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े गांवों में गांवों के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया जाकर सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button