Raigarh News: गंभीर रूप से एक्सीडेंट में घायल हुए दो युवकों को, बिना समय गंवाए पूंजीपथरा राइनो ने पहुंचाया अस्पताल

Raigarh News:*रायगढ़* । कल 25 दिसंबर की रात्रि करीब 12.00 बजे पूंजीपथरा राइनो को ग्राम देलारी-सरायपाली के बीच रोड़ एक्सीडेंट में दो व्यक्तियों के घायल होने की सूचना पर घायलों की मदद के लिए “ मेडिकल इंवेट “ मिला ।
तत्काल तत्समय पूंजीपथरा राइनो पर तैनात आरक्षक सुरेश कुमार मिंज और ईआरवी वाहन चालक भागीरथी यादव मौके पर पहुंचे । जहां देलारी- सरायपाली के बीच रायगढ़ इस्पात प्लांट के आगे रोड़ के किनारे दो घायल व्यक्ति और उनका क्षतिग्रस्त मोटर सायकल मिला ।
Read more:मदर डेयरी ने फिर बढ़ाए दूध के दाम
Raigarh News:एक आहत के पैर तथा दूसरे के सिर में गंभीर चोटें थी । आहतों की स्थिति देखते हुए डॉयल 112 स्टाफ ने 108 संजीवनी वाहन को मौके पर बुलाये और उन्हें मेडिकल कॉलेज रवाना किये । आहतों के संबंध में जानकारी मिली कि आहत- 1आकाश राठिया पिता संतोष राठिया उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी ग्राम जामबहार थाना लैलूंगा 2 चुन्नी लाल राठिया पिता का नाम महेंद्र सिंह राठिया उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ग्राम कटाईपाली धरमजयगढ़ दोनों रायगढ़ इस्पात प्लांट में कार्य करते हैं, ड्यूटी के बाद अपने घर जा रहे थे ।



