छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News खरसिया हत्याकांड का खौफनाक खुलासा फोरेंसिक टीम की जांच में दहला देने वाला खुलासा, जमीन में दफन मिले पूरे परिवार के शव क्या कहते हैं SP साहब देख पूरी वीडियो

Horrifying revelation of Kharsia murder case, shocking revelation in forensic team's investigation, bodies of the whole family found buried in the ground, what does SP sahab say, watch full video

Raigarh News खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ठुसेकेला के राजीव नगर मोहल्ले में सामने आया दिल दहला देने वाला हत्याकांड पूरे इलाके में सनसनी फैला चुका है। बुधराम उरांव के मकान से एक के बाद एक कर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने चार शव बरामद किए। मृतकों में पति-पत्नी के साथ उनके दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं।

*फोरेंसिक जांच ने किया बड़ा खुलासा*

Also red Latest Raigarh News: सनसनीखेज हत्याकांड बंद दरवाजे के पीछे छिपा खौफनाक सच उरांव परिवार गायब, कमरे में मिला खून फॉरेंसिक टीम रायगढ़ से हुआ रवाना

मामले की गुत्थी तब सुलझनी शुरू हुई जब फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मकान के भीतर से जब मिट्टी खोदी गई तो चारों शव बरामद हुए। यह दृश्य देखकर पुलिस अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। खून की होली खेलकर पूरे परिवार की हत्या की गई और बाद में शवों को मिट्टी के भीतर दफना दिया गया।

खरसिया हत्याकांड का खौफनाक खुलासा फोरेंसिक टीम की जांच में दहला देने वाला खुलासा, जमीन में दफन मिले पूरे परिवार के शव

*पुलिस जुटी हर एंगल की जांच में*

SP दिव्यांग पटेल और उनकी टीम लगातार सबूतों को एकत्र कर रही है। पुलिस को शक है कि आरोपी ने यह जघन्य वारदात किसी निजी रंजिश या पुरानी दुश्मनी के चलते की है। मकान के हर कोने से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। हत्या किस हथियार से की गई और इसे अंजाम देने वाला कौन था, इसे लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Also red Latest Raigarh News: सनसनीखेज हत्याकांड बंद दरवाजे के पीछे छिपा खौफनाक सच उरांव परिवार गायब, कमरे में मिला खून फॉरेंसिक टीम रायगढ़ से हुआ रवाना

*गांव में दहशत का माहौल*

ग्राम ठुसेकेला और आसपास के क्षेत्र में इस हत्याकांड के बाद से खौफ का माहौल है। लोग दबी जुबान में तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी वारदात उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। गांव के लोग घरों के दरवाजे जल्दी बंद करने लगे हैं और रात में इधर-उधर निकलने से भी परहेज कर रहे हैं।

 

खरसिया हत्याकांड का खौफनाक खुलासा फोरेंसिक टीम की जांच में दहला देने वाला खुलासा, जमीन में दफन मिले पूरे परिवार के शव

*पुलिस पर दबाव, जल्द खुलासे की उम्मीद*

Raigarh News चार-चार निर्दोष जिंदगियों को मिटा देने वाली इस वारदात ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। एसडीओपी से लेकर जिले के वरिष्ठ अधिकारी लगातार मामले की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।

Also red Latest Raigarh News: सनसनीखेज हत्याकांड बंद दरवाजे के पीछे छिपा खौफनाक सच उरांव परिवार गायब, कमरे में मिला खून फॉरेंसिक टीम रायगढ़ से हुआ रवाना

Related Articles

Back to top button