Raigarh News: खरसिया के ग्रामीण अंचल में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति से ओतप्रोत कांग्रेसियों ने निकाली ‘तिरंगा बाइक रैली

Raigarh News रायगढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की खुशियां सेलिब्रेट की जा रही है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इच्छानुसार एवं केबिनेट मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल के दिशा-निर्देशन व मार्गदर्शन में खरसिया विधानसभा के ग्रामीण अंचल के कांग्रेसियों ने 14 अगस्त, रविवार को भव्य “तिरंगा यात्रा” निकाली। नहरपाली स्थित प्रदीप पेट्रोल पंप से सैकड़ों बाइक और दुपहिया वाहनों पर सवार होकर कांग्रेस कार्यकर्ता ने भारत माता की जयघोष के साथ आसपास के गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान क्षेत्र के कई गांव तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया।
बता दें, रविवार की सुबह 10 बजे नहरपाली स्थित प्रदीप पेट्रोल पंप के पास खरसिया विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्टे हुए, जहां सैकड़ो दुपहिया वाहनों को स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ से जुड़े बैनर-पोस्टर्स से सजाया गया। साथ ही हर वाहन में सम्मान के साथ राष्ट्र ध्वज ससम्मान लगाया गया। कांग्रेसी नेता मनोज साहू (लोढ़ाझर), मुकेश पटेल (दर्रामुड़ा), प्रदीप सिंह (नहरपाली), डोलनारायण नायक (गिंडोला) एवं गोपाल नायक देहाती (रक्सापाली) के नेतृत्व में 10:30 बजे तिरंगा यात्रा को रवाना किया गया।
सैकड़ों वाहनों में सवार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कतारबद्ध होकर ग्रामीण अंचल के आसपास के गांवों के लिए निकले। इस दौरान भारी बारिश भी हुई लेकिन बारिश में भी देशभक्ति की जज्बात हिलोरें मारती रही और भारतमाता की जय और वंदेमातरम के लोग नारे लगाते। तिरंगा यात्रा के साथ चल रहे म्यूजिक सिस्टम पर बज रहे देशभक्ति गीतों की धुन पर आसपास हर कोई थिरक रहा था।
वंदे मातरम भारत माता की जयघोष के साथ हाथों में झंडा लिए नहरपाली से सिंघनपुर, बिलासपुर, भूपदेवपुर, दर्री, तिलाईपाली, लोढ़ाझर, मुरा, रक्सापाली, कुर्रूभाठां, दर्रामुड़ा, कुम्हारडीपा, झिटीपाली, बिंजकोट से गिंडोला होकर भव्य तिरंगा यात्रा नहरपाली प्रदीप पेट्रोल पंप के पास पहुंची। जहां भव्य तिरंगा यात्रा सम्पन्न हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।



