रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: कोरियर सामानों की डिलीवरी लेने व्हाटसअप पर लिंक भेजकर बिजलीकर्मी से 2.69 लाख की ठगी

Raigarh News *रायगढ़* । रेल्वे बंगलापारा रायगढ़ में रहने वाले सेवानिवृत्त बिजलीकर्मी द्वारा आज थाना कोतवाली में उसके साथ 2,69,898 रूपये की ऑनलाइन ठगी होने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । पीड़ित बताया कि दिनांक 06.02.23 को अमेजन एप से घरेलू सामान आर्डर किया था, दिनांक 10.02.2023 को इनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति कॉल बोला कि आपका कोरियर आना है, एड्रेस मिसिंग होने से आर्डर डीएक्टिवेट हो गया है, जिसे एक्टिवेट करने के लिये व्हाटसअप में जो लिंक भेजा है उसमें 1 रूपये पे कर दिजीए जिससे आर्डर फिर से एक्टिवेट हो जायेगा । उनके बताये लिंक पर 1 रूपये UPI से पे कर दिया । संदेह होने पर उसी समय बैंक जाकर बैलेंस चेक किये, तब सब सही था लेकिन दिनांक 17.02.2023 को अकाउंट से रूपयों के ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली । अज्ञात व्यक्ति 14 से 17 फरवरी के बीच 6 बार में कुल 2,69,898 रूपये निकाल लिया । पीड़ित के लिखित आवेदन पर अज्ञात आरोपी पर धारा 420 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

Related Articles

Back to top button