रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: कोतरारोड़ के जुनवानी नवापारा में अवैध महुआ शराब बनाने की सूचना पर साइबर सेल की रेड

Raigarh News *रायगढ़* । जिले में अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है । आज दिनांक 09/01/2024 को थाना कोतरारोड़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुनवानी नवापारा में गांव के बाहर अवैध रूप से महुआ शराब बनाने की सूचना पर साइबर सेल की टीम द्वारा औचक रेड कार्यवाही किया गया । शराब बनाने वालों ने आमलोगों की नजर से बचने महुआ पास के बोरों को खेत में पैरावट के नीचे छिपाकर रखा गया था ।

Raigarh News
Raigarh News

Read more: Raigarh News: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

Raigarh News: साइबर सेल और थाना कोतरारोड़ की टीम ने पूरे स्थान को सघन जांच किया गया, जहां महुआ शराब तैयार करने करीब 40-45 बोरे में रखा हुआ महुआ पास को साइबर सेल की टीम द्वारा नष्ट किया गया तथा 2 प्लास्टिक की जरकीन में तैयार महुआ शराब करीब 15 लीटर को जब्त किया गया है । टीआई कोतरारोड़ विजय चेलक द्वारा शराब बनाने के संबंध में गांव में पूछताछ कर कुछ संदेहियों को थाना कोतरारोड़ तलब किया गया है, जिन पर साक्ष्य अनुरूप विधि सम्वत कार्यवाही की जावेगी । एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन एवं एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर रेड कार्रवाई में साइबर सेल प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, बृजलाल गुर्जर, आरक्षक धनंजय कश्यप, प्रशांत पंडा, महेश पंडा, पुष्पेन्द्र जाटवर, प्रताप बेहरा, नवीन शुक्ला, विक्रम सिंह और सुरेश सिदार शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button