Raigarh News: केलो ब्रिज में ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में बंट गया युवक…

Raigarh News रायगढ़, 8 अप्रैल। शहर के केलो ब्रिज में ट्रेन से कटकर एक युवक का शरीर दो हिस्सों में बंटते ही मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। चक्रधर नगर पुलिस के साथ जीआरपी ने घटना स्थल का जायजा लिया, पर मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे नया शनि मंदिर से चक्रधर नगर की तरफ जाने के लिए केलो नदी के रेलवे ब्रिज पार कर रहे लोगों ने देखा कि जिला आयुर्वेद अस्पताल के पीछे रेल्वेट्रैक में अर्धनग्न हालत में लाश पड़ी थी। पास जाने पर लोगों ने पाया कि नीले रंग का बरमुड़ा पहने मृतक के पेट से ऊपर और कमर से नीचे का हिस्सा कटकर अलग हो चुका था। हालांकि, शव के चेहरे में चोट नहीं था, लेकिन शरीर दो भागों में विभक्त होने के कारण क्षत-विक्षत था। फिर क्या, रेलपांतों के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में लाश को देखने मरीन ड्राइव से लोगों के जाने पर भीड़ लगी तो इसकी सूचना समीपस्थ थाने में दी गई।
चक्रधर नगर पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर आरपीएफ को भी बुलाया। रेलवे पुलिस ने जायजा लिया तो पाया कि अप लाईन के खंभा नंबर 584/23 के पास मृत हालत में पड़े युवक की उम्र 30 से 35 वर्ष की बीच की थी। चूंकि, दो हिस्सों में पड़ी लाश के पास ऐसा कोई चीज बरामद नहीं हुआ, जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त हो सके, इसलिए वर्दीधारियों ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की मगर उसकी पहचान नहीं हो पाई। घटना स्थल को देख आशंका है कि युवक ने पटरी में लेटकर खुदकुशी की है।
Also read Raigarh News: लव मैरिज के बाद बेटी-बीवी को छोड़कर पति हुआ युवती के साथ फरार…
Raigarh News बहरहाल, जीआरपी के सहायक उपनिरीक्षक रामसिंह लकड़ा ने हवलदार शीतल तिग्गा और आरक्षक लखेश्वर मिरी के साथ लावारिस शव को जिला चिकित्सालय के मर्च्यूरी रूम में रखवाया, ताकि पोस्टमार्टम की कार्रवाई हो सके।



