Raigarh News : कृषि महाविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में चोरों का धावा…

Raigarh News रायगढ़, 6 जनवरी। चोर अब सरकारी भवनों को भी निशाना बनाने लगे हैं। इसी क्रम में अज्ञात तत्वों ने कृषि महाविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में धावा बोलते हुए इलेक्ट्रॉनिक सामानों को ही उड़ा दिया। यह वारदात शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोईरदादर से गोवर्धनपुर होते हुए इंदिरा विहार मार्ग के बीच स्थित है कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र। यहां नवनिर्मित बालिका छात्रावास में शिफ्टिंग काम होने के कारण कुछ समय से बन्द था। इसका फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने गर्ल्स हॉस्टल में धावा बोलते हुए एलजी कंपनी की 42 इंच वाली स्मार्ट टीवी, सबमर्सिबल पम्प और 112 नल समेत हजारों का सामान गायब कर दिया।
Also Read Raigarh News: ट्रेलर और बाईक टकराने से अधेड़ किसान की मौत…
Raigarh News वहीं, एग्रीकल्चर कॉलेज में चोरी कांड की भनक लगते ही स्टॉफ ने पहले अपने स्तर पर खोजबीन की, मगर सफलता हाथ नहीं लगने पर आखिरकार थाने की शरण ली गई। कृषि महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक बृजेश पटेल की रिपोर्ट पर हरकत में आई चक्रधर नगर पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद भादंवि की धारा 457, 380 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए संदेहियों की भी खैरखबर ले रही है, ताकि असल चोर पकड़ा जा सके।



