रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News किरोड़ीमलनगर नपं के CMO त्रिवेदी चढ़े पुलिस के हत्थे,अड़भार में 7.16 करोड़ के बहुचर्चित पेंशन घोटाले मामले में हुई दूसरी गिरफ्तारी

Raigarh News रायगढ़, 17 नवंबर। किरोड़ीमलनगर स्थित नगर पंचायत के सीएमओ आरसी त्रिवेदी को आखिरकार जांजगीर पुलिस ने अपने शिकंजे में कस लिया है। दरअसल, आरोप है कि त्रिवेदी जब अड़भार में थे तो एकाउंटेंट और नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ मिलकर 7 करोड़ 16 लाख का पेंशन घोटाला किया था। क्लर्क के बाद पुलिस ने इस प्रकरण में अब त्रिवेदी की दूसरी गिरफ्तारी की है। वहीं, नपं अध्यक्ष फरार है।

Also Read छत्तीसगढ़:एडमिशन में मदद के बदले NSUI के प्रदेश महासचिव ने कार में किया कॉलेज छात्रा से रेप
सूत्रों के मुताबिक मूलतः रायगढ़ निवासी राजेश चंद्र द्विवेदी को शासन ने कुछ समय पहले ही किरोड़ीमल नगर पंचायत का सीएमओ बनाया था। बुधवार देर शाम लगभग 7 बजे ईओडब्ल्यू बिलासपुर डिवीजन की टीम अचानक आई और उन्हें अपने हत्थे चढ़ा लिया। हिरासत में लेने के लिए सुबह यह टीम कोतरा रोड थाना पहुंची और इसकी जानकारी दी। इसके बाद ईओडब्ल्यू बिलासपुर डिवीजन की टीम किरोड़ीमल नगर पंचायत सीएमओ राजेश चंद्र द्विवेदी को अपने साथ ले गई।
सूत्रों की माने तो इससे पहले राजेश चंद्र द्विवेदी नवगठित जिला सक्ती के अंतर्गत आने वाले अड़भार नगर पंचायत में सीएमओ थे। इस दौरान उन्होंने तकरीबन 3 हजार पेंशनधारी हितग्राहियों के 3 माह का पेंशन नहीं दिया और हजम कर गए। इसके अलावे निर्माण कार्यों में मद परिवर्तन करते हुए व्यापक तौर पर अनियमितता भी बरती थी। इस मामले को लेकर नगर पंचायत में तत्कालीन पार्षद राधे गुप्ता और महेश्वर साहू ने जमकर मुखालफत की थी। काफी विरोध के बाद भी जब किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई। ऐसे में मामले में लंबी जांच चली और इसके बाद कार्रवाई हुई। यही नहीं, इस बहुचर्चित 7 करोड़ 16 लाख रुपए के पेंशन घोटाला कांड में एकाउंटेंट गोपाल सिंह ठाकुर और नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ भी शिकायत की गई थी।

Also read कड़ाके के ठंड के बीच इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

2014 से 17 का है मामला

Raigarh News नगरीय निकाय क्षेत्रों में राज्य शासन द्वारा विधवा और निराश्रित रहने वाले पात्र हितग्राहियों पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता दी जाती है। अड़भार में त्रिवेदी जब सीएमओ थे, तब 2014 से 17 के बीच लगभग 7.16 करोड़ रुपए का गबन हुआ था। हितग्राहियों को वितरित करने की बजाए सरकारी पैसों को सुनियोजित षड़यंत्र के तहत डकारने का प्रकरण भी दर्ज हुआ था। आरोपी लेखापाल गोपाल सिंह ठाकुर को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है और किरोड़ीमल नगर के सीएमओ त्रिवेदी भी अब पुलिस के हिरासत में हैं तो तीसरा आरोपी नगर पंचायत अध्यक्ष अभी तक फरारी काट रहा है।

Related Articles

Back to top button