Raigarh News:-किरोड़ीमल नगर में एक महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी

Raigarh News रायगढ़, 15 नवंबर। बूढ़े पिता को लकवा की बीमारी से ठीक नहीं कर पाने के गम में बेटे ने खेत में फांसी लगा ली। इसी तरह एक अन्य घटना में मजदूर की पत्नी ने भी खुदकुशी कर ली। दोनों मामला शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
Also read Multibagger Stock 2022: 2 रुपये के बैंकिंग शेयर ने मचाया धमाल, 1 लाख को बनाया 10 करोड़ से ज्यादा
थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि मंगलवार को ग्राम धनागर के एक खेत स्थित पेड़ में बैजनाथ प्रजापति पिता सुकलाल (30 वर्ष) की लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने जब मृतक के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि मूलतः मध्यप्रदेश के सतना का बैजनाथ धनागर में परिवार के साथ रहते हुए ईंट भट्ठे में काम करता था। बैजनाथ लंबे समय से अपने लकवा पीड़ित पिता का इलाज करवाते जमापूंजी तक उड़ा चुका था, फिर भी आशातीत परिणाम नहीं मिलने से वह परेशान रहता था। आशंका है कि इसी कारण से उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया है।
वहीं, दूसरा मामले में मालखरौदा क्षेत्र का नंदलाल यादव किरोड़ीमल नगर के वार्ड क्रमांक 14 में किराए का मकान लेकर रहते हुए मजदूरी करता था। बीती रात नंदलाल की 30 वर्षीया बीवी जमुना बाई ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर का कमरा बन्द करते हुए म्यांर में फांसी लगाते हुए अपनी जान गंवा दी। विवाहिता ने किन कारणों से ऐसा किया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
Also read Repo Rate Hike: बढ़ने वाली है EMI, रेपो रेट में होगा 0.35 फीसदी का इजाफा!
Raigarh News फिलहाल, दोनों घटना में कोतरा रोड पुलिस मर्ग कायम करते हुए छानबीन में जुटी है।



