रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: किरोड़ीमल नगर क्षेत्र में अजब प्रेम की गजब कहानी, बेवफाई की ऐसे दिए इम्तिहान….पढिये पूरी खबर

Raigarh News
Raigarh News

Raigarh News: अपनी जान से अजीज जिस प्रेमी के लिये प्रेमिका ने घर द्ववार छोड़कर प्रेमी का हाथ थामा उसी प्रेमी की बेवफाई ने नवविवाहिता को इतना परेशान कर दिया कि उसने आहत मन से मौत को गले लगा लिया। प्रेमी की नाराज़गी में मौत को गले लगा लेने का यह मामला किरोड़ीमल नगर पंचायत का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतरा रोड़ थाना अंतर्गत किरोड़ीमल नगर चिराईपानी इंदिरा आवास में सरोज प्रधान 19 वर्ष का अपने ही पड़ोसी ओमिका यदुवंशी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी क्रम में तीन माह पूर्व सरोज और ओमिका ने कोर्ट में शादी कर ली थी। शादी के बाद सरोज अपने ससुराल में रह रही थी। इसी क्रम में पिछले दिनों ओमिका यदुवंशी के द्वारा मोहल्ले के ही एक और लड़की को भगा ले जाने के कारण सरोज आहत मन से परेशान रहने लगी। पिछले दिनों उसके माता-पिता उसे अपने घर ले आये थे जहां आज दोपहर सरोज ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Read more: Raigarh News: बैंकों की सुरक्षा परखने पुलिस चला रही विशेष अभियान, बैंकों का किया जा रहा सुरक्षा आडिट

Raigarh News: जब इस संबंध में DSP निकिता तिवारी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मृतका के पास से उसके पति से संबंधित कोई पत्र इत्यादि बरामद नही किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भिजवाते हुए प्रकरण को जांच में ले लिया है। जांच के दौरान उसके पति के खिलाफ कोई साक्ष्य मिलने पर इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button