Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: किरोड़ीमल नगर के देसी शराब दुकान के कर्मचारी उड़ा रहे हैं नियमों की धज्जियां

Raigarh News प्रशांत तिवारी : रायगढ़ किरोड़ीमल नगर जी हां हम बात कर रहे हैं रायगढ़ जिले से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर किरोड़ीमल नगर में देसी एवं विदेशी शराब दुकान है ! जहां देसी के मैनेजर एवं कुछ कर्मचारी वर्षों से एक जगह पर ही डटे हुए हैं और अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं! ऐसा लगता है कि उनकी विभाग में यह सिर्फ किरोड़ीमल नगर के लिए ही ज्वाइन हुए हैं!

एक ही जगह पर वर्षों से ड्यूटी कर रहे किरोड़ीमल नगर में कुछ कर्मचारी

सूत्रों से तो यह भी जानकारी मिली है की! 2 बार ट्रांसफर हो गई है लेकिन इनकी इतनी पहुंच है कि यह दोनों बार ट्रांसफर रुकवा लिए हैं! अब यह तो मैनेजर साहब को ही पता होगा कि किरोड़ीमल नगर में ऐसा क्या मलाई है जो पिछले कई सालों से एक ही जगह पर डटे हुए हैं! अब देखना यह है कि कितना जल्दी विभाग से इनकी ट्रांसफर होती है या फिर से लीपा पोती होगी

Read more : 50MP कैमरा क्वालिटी से पापा की परियो की फोटो खींचने आया OnePlus का तगड़ा स्मार्टफोन, कीमत भी है मात्र इतनी सी

*आखिर कहां से जुड़े हैं इनका तार*

हम बात कर रहे हैं किरोड़ीमल नगर के देसी शराब दुकान के मैनेजर के बारे मैं जो अपने सामने किसी को नहीं सुनते हैं!आखिर में इनका कहां से जुड़ा है तार और कौन है इनके पीछे जल्दी होगी खुलासा

*आए दिन आती है देसी शराब दुकानों से शिकायत*

Raigarh News हमारे संवाददाता जब तहकीकात की तो पता चला की किरोड़ीमल नगर देसी मदिरा दुकान में पिछले कई सालों से कौशल नाम का एक कर्मचारी जो वहां पर स्वयं को मैनेजर बताता है और उसकी पहुंच ऊपर तक है ऐसा हमारे संवाददाता को बताया जब संवाददाता से बात होने लगी तो पता यह चला कि उसे मैनेजर का रिलेशन वाले और उसके गांव के कई लड़के इस देसी एवं विदेशी मदिरा दुकान में काम करते हैं! इसीलिए किरोड़ीमल नगर में वर्षों से सारे नियम और कानून को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं!

 

Related Articles

Back to top button