Raigarh News: कवि सम्मेलन में उपस्थिति हेतु नगर के व्यापारी बंधुओं और लोगों को सुशील रामदास ने किया आमंत्रित
Raigarh News रायगढ़ – छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने नगर के लोगों और व्यापारी बंधुओं से आगामी 27 मार्च को स्थानीय रामबाग में आयोजित होने वाले विराट कवि सम्मेलन में आने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि कल नगर के होटल अकोर्ड में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के रायगढ़ इकाई से प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल (चेम्बर), मनोज बेरीवाल, अशोक जैन, अनिल गर्ग, बजरंग महामिया, कैलाश अग्रवाल, गुड्डू मोदी आदि की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में आगामी 27 मार्च को चेम्बर का होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस कवि सम्मेलन में राजस्थान से योगेन्द्र शर्मा, छत्तीसगढ़ से डॉ. सुरेन्द्र दुबे, नई दिल्ली से पद्मिनी शर्मा, मध्य प्रदेश से सुदीप भोला, गुजरात से कनवर लाल, उत्तर प्रदेश से दमदार बनारसी आदि काव्य प्रस्तुति करेंगे।
Raigarh News उक्त कार्यक्रम को भव्यतम् बनाने हेतु कल बैठक आयोजित की गई थी, इस बैठक में कार्यक्रम के रूप रेखा एवं आयोजन को भव्यता प्रदान करने के विषय पर चर्चा हुई और उसमें निर्णय लिया गया कि नगर के सभी धार्मिक संगठनों, समाज सेवी संगठनों एवं व्यापारी बंधुओं की उपस्थिति को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने नगर के व्यापारी बंधुओं और लोगों से कवि सम्मेलन में उपस्थिति हेतु आग्रहपूर्ण आमंत्रण प्रेषित किया है।