रायगढ़

Raigarh News: कल दोपहर 3 बजे रायगढ़ प्रवेश करेगी राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा

Raigarh News रायगढ़: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा गुरुवार को छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी। यह यात्रा 3 से 4 बजे के बीच ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर से रायगढ़ पहुंचेगी। यहां रेंगालपाली में 3 किलोमीटर की यात्रा के साथ-साथ यहां फ्लैग हैंडओवर सेरेमनी होगी।

इसके बाद दर्रामुडा में यात्रा का नाइट हॉल्ट होगा। 9 और 10 फरवरी को यात्रा विराम होगा। क्योंकि राहुल गांधी दिल्ली जाएंगे।

रायगढ़ में 11 फरवरी को समूह प्रभावितों से मिलेंगे राहुल

  • 11 फरवरी को सुबह 10 बजे रायगढ़ के गांधी प्रतिमा चौक से यात्रा की शुरुआत की जाएगी। यहां राहुल डेढ़ किलोमीटर की पद यात्रा करेंगे।
  • कंपनी समूह के भू-अधिग्रहण प्रभावितों, तमनार और खरघोडा के बेरोजगार युवाओं से राहुल मुलाकात करेंगे।
  • इस पद यात्रा के बाद जननायक रामकुमार अग्रवाल चौक पर मॉर्निंग ब्रेक होगा।
  • यात्रा खरसिया के नहरपाली से शुरू होगी। 23 किलोमीटर तक राहुल यहां बस में यात्रा करेंगे।
  • लंच के बाद दोपहर 2 बजे से राहुल खरसिया के चपले चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वो साढ़े तीन किलोमीटर की पद यात्रा भी करेंगे।
  • इस यात्रा का अगला पड़ाव सक्ती जिले का राजापारा चौक है, जहां पर राहुल जीप से 30 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।
  • सक्ती के अग्रसेन चौके से राहुल 1 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस सभा के बाद इवनिंग ब्रेक होगा।
  • फिर यात्रा कोरबा की ओर आगे बढ़ेगी। कोरबा में 41 किलोमीटर की यात्रा के बाद शासकीय महाविद्यालय भेसमा पर नाइट हॉल्ट होगा।

12 फरवरी को बालको के मजदूरों से करेंगे मुलाकात

  • राहुल गांधी की न्याय यात्रा दूसरे दिन 12 फरवरी को कोरबा के सितामानी चौक से सुबह 8 बजे शुरू होगी। यहां बालको के ठेका मजदूरों से मुलाकात करेंगे।
  • 12 किलोमीटर की बस यात्रा भी करेंगे। यात्रा का अगला पड़ाव ट्रांसपोर्ट नगर होगा, जहां राहुल 5 किलोमीटर की पद यात्रा करेंगे।
  • ट्रांसपोर्ट नगर से छुरी कोसा मोर्केट की ओर आगे बढ़ेंगे। छुरी कोसा मोर्केट राहुल की न्याय यात्रा 20 किलो मीटर की पदयात्रा करेगी साथ ही मार्केट में राहुल बुनकरों से मुलाकात करेंगे।
  • दोपहर 12 बजे कटघोरा चौक से यात्रा 29 किलोमीटर की होगी। यहां वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
  • बरपाली तानाखर में लंच के बाद 7 किलोमीटर बस यात्रा करते हुए राहुल दोपहर 2 बजे गुर्सीय, चोटिया और मोरगा गांवों में 3 छोटी-छोटी सभाएं होंगी।
  • 71 किलोमीटर बस यात्रा के बाद सूरजपुर के शिव नगर ग्राम पंचायत में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा

Read more: Raigarh News  :-निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने वालों पर होगी कार्यवाही-अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय

13 फरवरी को कला केंद्र में होगी जनसभा

  • 13 फरवरी को यात्रा सुबह 8 बजे उदयपुर के रामगढ चौक बस स्टैंड से शुरू होगी। यहां जीप से 18 किलोमीटर की यात्रा होगी।
  • सुबह 11 बजे मॉर्निग ब्रेक के बाद अंबिकापुर के भाटु तालाब से 39 किलोमीटर की यात्रा जीप से की जाएगी।
  • दोपहर 2 बजे कला केंद्र अंबिकापुर में जनसभा होगी। 5 किलोमीटर की यात्रा भी की जाएगी।
  • इस सभा के बाद यात्रा बलरामपुर जिले के लिए आगे बढ़ेगी। 42 किलोमीटर यात्रा के बाद झिंगो राजपुर में रात्रि विश्राम होगा।

Raigarh News: 4 फरवरी को संग्राहकों से करेंगे मुलाकात

  • 14 फरवरी को बलरामपुर में सुबह 8 से शुरू होगी। यहां कार से राहुल गांधी 41 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। सुबह 9 बजे यात्रा पुराने सर्किट हाउस से शुरू होगी।
  • इसके बाद छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर फ्लैग हैंडओवर सेरेमनी होगी और झारखंड की ओर आगे बढ़ जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button