Raigarh news: करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत…रिहायशी इलाकों में घुस रहा हाथियों का दल

Raigarh news: रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में बुधवार सुबह एक हाथी का शव मिला है। तीन हाथी नरकालों की तरफ जा रहे थे, तभी एक हाथी हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ वन मंडल में लंबे समय से हाथियों का दल डेरा जमाए हुए है। जंगलों में विचरण करने वाले हाथी दिन हो या रात कभी भी रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं। ग्रामीणों के घरों को क्षति पहुंचाने के साथ-साथ उनकी फसलों को भी नुकसान पहुंचाते हैं।

करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत
गांव के ग्रामीणों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से हाथी भोजन की तलाश में कॉलोनी तक पहुंच कर उत्पात मचा रहे हैं। घटना रात की है। मेन लाइन काफी नीचे है, उसी की चपेट में आने से मौत हुई है। मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई।
Read more: रतन टाटा के नाम एक और रिकॉर्ड,जानें क्या है मामला?
पोस्टमॉर्टम से पता चलेगी वजह
Raigarh news: वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। अधिकारियों के अनुसार नर हाथी की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। साथ ही आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।