Raigarh News: ओम साईं इंटरप्राइजेज में बनता था रेलवे का अवैध ई-टिकट

Raigarh News रायगढ़, 7 फरवरी। रेल टिकट दलालों के खिलाफ जारी मुहिम के तहत आरपीएफ ने ओम साईं इंटरप्राइजेज में इस गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। यही नहीं, रेलवे पुलिस ने दुकानदार के कब्जे से अवैध 11 ई-टिकट बरामद करते हुए उसे अपने शिकंजे में जकड़ा है। वर्दीधारियों की इस कार्रवाई से टिकट दलालों में हड़कम्प मचा है।
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि ए ग्रेड दर्जा प्राप्त रायगढ़ स्टेशन में रेल टिकटों की कालाबाजारी के खिलाफ अभियान जारी है। वहीं, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एएन सिन्हा के निर्देश और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश कुमार तोमर के मार्गदर्शन में सब इंस्पेक्टर संजय कुमार एंड टीम ने ई-टिकट की अवैध बिक्री करते एक और युवक को रंगे हाथों धरदबोचा है।
Read more:Raigarh News: एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर सीसीटीवी कैमरे से होगी रेंगालपाली चेक पोस्ट की निगरानी
दरअसल, उपनिरीक्षक संजय कुमार की मुखबिर से भनक लगी कि रायगढ़-सारंगढ़ मार्ग स्थित ओम साई इंटरप्राइजेज में बगैर विधिवत अनुमति के रेलवे टिकट बेचने का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। फिर क्या, हरकत में आए वर्दीधारियों ने पूर्व नियोजित तरीके से योजना बनाते हुए वहां दबिश देकर जांच की तो दुकानदार के होश उड़ गए। काफी छानबीन के बाद खुलासा हुआ कि जूटमिल के वार्ड क्रमांक 33 स्थित भक्तिनडीपा अमलीभौना में रहने वाला पंकज सिंह पिता गणेश सिंह (33 वर्ष) अपने यूजर आईडी से रेलवे ई-टिकट बनाने का काम करता है। दुकान में छानबीन के दौरान 11 ऐसे भी ई-टिकट मिले, जिसे निर्धारित राशि से अधिक मूल्य पर यानी कमीशन लेकर लोगों को दिया जा रहा था।
Raigarh News: बहरहाल, आरपीएफ ने दुकानदार पंकज सिंह के कब्जे से अवैध 11 ई-टिकट बरामद करते हुए उसके खिलाफ 143 रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरपीएफ की इस मुहिम से उन सफेदपोशों के चेहरे में हवाइयां उड़ने लगी है, जो ई-रेल टिकट के काले कारोबार में संलिप्त हैं।



