रायगढ़

Raigarh News: एनटीपीसी लारा में मनाया गया अंतर राष्ट्रीय योग दिवस 2023

Raigarh News एनटीपीसी लारा में दिनांक 21 जून 2023 को योग को दिनचर्या में सामील करते हुए “वसूधैव कुटुम्बकम के लिए योग” उक्ति को चरितार्थ करने के लिए एनटीपीसी लारा में योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक श्री दिवाकर कौशिक एवं प्रेरिता महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सीमा कौशिक की सक्रिय सहभागिता से समूह योगाभ्यास कराया गया। इस मौके पर अनुभवी योग गुरु स्वामी धर्मानंद सरस्वती जी के प्रत्यक्ष तत्वाधान में उपस्थित लोगों ने योग के विभिन्न आशन एवं प्राणायाम का अभ्यास किया। योगा दिवस को ध्यान में रखते हुए, कर्मचारी तथा सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों के अभ्यास के लिए जून माह के प्रारम्भ से बिहार के योगा स्कूल के प्राध्यापक द्वारा प्रत्यह कर्मचारियों एवं उनकी परिजनों को योगा भ्यास कराया जा रहा है।

Read more: Raigarh News: शिक्षक ऐसा हो जो छात्र की कमजोरी को उसकी मजबूती बना दे-कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा

Raigarh News इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक महोदय श्री दिवाकर कौशिक जी द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए सभी को अपनी दिनचर्या में योग को सम्मिलित करना चाहिए। यह भारतीय पारंपरिक कला शरीर एवं मन के मध्य संयोग स्थापित कर मनुष्य को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हुए, दृढसंकल्प एवं कार्यकुशलता प्राप्ति करने में सहायक होता है। योग पूरे विश्व को भारत का ही देन है। इस अवसर पर भारतीय संस्कृति के अनुरूप पूज्य पुजा करते हुए, योग गुरु जी को सम्मानित किया गया। समूह योगाभ्यास में एनटीपीसी लारा के महाप्रबंधकगण, कर्मचारीगण, उनके परिजन, सी आई एस एफ के जवानो एवं सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों ने बड़ी संक्षा में भाग ले कर योगाभ्यास किया।

Related Articles

Back to top button