रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: एकता परिषद करने जा रही है देश मे बड़े आंदोलन की तैयारी

Raigarh News रायगढ़। एकता परिषद के संस्थापक पी वी राजगोपाल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश मे एक बड़े जन आंदोलन की तैयारी में है। छत्तीसगढ़ के अमर सेनानी जननायक रामकुमार अग्रवाल जी की मूर्ति अनावरण एवम विचार गोष्ठी में पहुंचे पी वी राजगोपाल जी आज स्थानीय आशीर्वाद होटल में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि रामकुमार जी को आने जाने वाले लोग याद करें इसके लिये उनकी मूर्ति अनावरण करने जा रहे हैं। रामकुमार जी के सपने वंचितों को न्याय और गरीबों को संगठित करने का था जैसे महात्मा गांधी का सपना वंचितों को न्याय दिलाने का था और विवेकानंद जी सपना भूखे कुत्ते को भोजन कराने का था ,इन्हें कैसे साकार करें इसकी चर्चा विचार गोष्ठी में की जा रही है। 21 जनवरी 2023 को जंगल आंदोलन के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं इसी अवसर पर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के पास सिहावा क्षेत्र से एक बड़ा जंगल आंदोलन वन अधिकार के मुद्दे व पेशा कानून के मुद्दे को लेकर प्रारंभ करने जा रहे हैं ।इसी तरह 14 नवम्बर को मध्यप्रदेश के दमोह जिले से तथा 10 दिसम्बर को बुंदेलखंड के मेहर से जन आंदोलन की तैयारी की जा रही है । पी वी राजगोपाल ने आगे बताया कि समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को हर वर्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रामकुमार अग्रवाल की स्मृति में पुरस्कार प्रदान किया जावेगा । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारा देश वर्तमान में गांधी जी के सपनो का देश नही रह गया है ,बल्कि इसके विपरीत हो गया है।शहरीकरण हो रहा है जो एक भी शहर जीने लायक नहीं है।पूरे गांव बर्बाद हो गए हैं।

बाईट 1 पी वी राजगोपाल
संस्थापक एकता परिषद

Related Articles

Back to top button