Raigarh News: इंड सिनर्जी के पार्किंग में हादसा, यूपी के खलासी की मौत

Raigarh News रायगढ़, 17 जून। इंड सिनर्जी के पार्किंग के पास बीती रात अपने ट्रक के पास सोए यूपी के खलासी को अज्ञात वाहन ने इस कदर कुचला की उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर एक बेगुनाह युवक की असमय बलि चढ़ने के यह मामला शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
Read more: 88,000 करोड़ नोट सिस्टम से गायब होने के मामले पर RBI ने दिया जवाब…
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलतः उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले के पिपरा थानांतर्गत ग्राम मकरा निवासी राकेश कुमार पिता बसंत थाटी (21 वर्ष) तकरीबन 10 रोज पहले ही ट्रेलर (क्रमांक-यूपी 62 बीटी 6360) में चालक के साथ खलासी का काम शुरू किया था। शुक्रवार पूर्वान्ह लगभग 11 बजे ट्रेलर में माल लेकर रायगढ़ के ग्राम कोटमार पहुंचने वाले राकेश ने गाड़ी चालक के साथ उसे इंड सिनर्जी में अनलोड कराया। माल खाली होने के बाद ट्रेलर को इंड सिनर्जी के पार्किंग में खड़ी कर चालक रात को अपनी गाड़ी में ही सो गया। वहीं, राकेश अपने ट्रेलर के बाहर जमीन में आराम करने लेट गया।
Raigarh News देर रात कोई भारी वाहन वहां से गुजरने के दौरान नींद में गाफिल राकेश को अपनी चपेट में लेते हुए भाग निकला। दरमियानी रात करीब 3 बजे ट्रेलर चालक उठा तो अपने खलासी को खून से लथपथ हालत में देख उसने आसपास के लोगों से मदद की मांग की। तदुपरांत, घायल राकेश को आनन-फानन में वाहन व्यवस्था कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया। भारी वाहन की गिरफ्त में आने से राकेश के शरीर कर बाहरी के अलावे अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोटें थी, इसलिए वह बच नहीं सका। बहरहाल, अस्पताल की तहरीर पर चक्रधर नगर पुलिस अब अज्ञात वाहन चालक चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर घटना स्थल के इर्दगिर्द लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है, ताकि फरार आरोपी पकड़ा जा सके।