Raigarh News: आत्म विश्वास एवं व्यक्तित्व विकास सुनिश्चितता हेतु अध्ययन भ्रमण आवश्यक
लिटिल एंजेल सेंटर्स, जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार की अनुठी पहल
Raigarh News तमनार- जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा संचालित लिटिल एंजेल संेटर में अध्ययनत नौनिहाल छोटे छोटे बच्चों का अध्ययन भ्रमण का आयोजन सावित्रीनगर स्थित सेट्रल पार्क में किया गया। जहॉ बच्चों ने पार्क स्थित विभिन्न प्रकार के झुलों, खेल एवं पाक पकवानों का खूब आनंद उठाया। परीक्षा समाप्ति के बाद मिले इस सुखद अवसर से बच्चे खूब रोमांचित हुए। अध्ययन भ्रमण में संचालित 08 लिटिल एंजेल संेटर्स के 200 बच्चों ने भाग लिया। इनके साथ इनके अध्यापिकाएॅ व परिजन भी सहभागी बनें।
गौरतलब हो कि छोटे छोटे बच्चों में आत्म विश्वास एवं व्यक्तित्व विकास सुनिश्चित व सुअवसर प्रदान करने के उद्देश्य से खेल एवं अध्ययन भ्रमण का आयोजन किया जाता है। इसके माध्यम से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास सुुनिश्चित किया जाता है। इसके लिए विभिन्न शैक्षिक, खेलकूद कार्यक्रम, ऐतिहासिक स्थलों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों, विद्यालयों, म्युजियम, चिडियाघर व अन्य मनोरंजन एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाता है। इसी क्रम में आज जेएसपी फाउण्डेशन, तमनार द्वारा संचालित 08 लिटिल एंजेल संेटर में अध्ययनत नौनिहाल बच्चों का अध्ययन भ्रमण आयोजित किया गया। जहॉ बच्चों ने अध्ययन अध्यापन से परे झुलों, खेलों व स्वादिष्ट पकवानों का आनंद उठाया।
Raigarh News ज्ञातव्य हो कि जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा शाला पूर्व गुणवत्तपूर्ण शिक्षा उपलब्धता हेतु 08 अंग्रेजी माध्यम के लिटिल एंजेल सेंटर्स का संचालन संयंत्र, माइंस एवं बांध प्रक्षेत्र के ग्राम सलिहाभॉटा, डोलेसरा, कुंजेमुरा, बुड़िया, लिबरा, टपरंगा, आमगांव एवं छर्राटांगर में किया जा रहा है। जिसमें 03 से 04 वर्ष तक के 200 नौनिहाल बच्चे अध्यनरत हैं। आयोजित कार्यक्रम के बारे में विभागाध्यक्ष, सीएसआर जेपीएल तमनार श्री ऋषिकेश शर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय परिजनों के बहुप्रतिक्षित भावनाओं का सम्मान करने तथा ग्रामीण नौनिहाल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार सदैव प्रयत्नशील रहा है। ग्रामीण छात्र/छात्राओं को अंग्रेजी भाषा का समुचित ज्ञान सुनिश्चित करने तथा उनके लिए क्षेत्र के उच्च अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में सरलता पूर्वक दाखिला दिलाने के लिए लिटिल एंजेल सेटर्स को एक उपयोगी माध्यम बनाने का एक प्रयास किया गया है। उन्होनें कहा कि शिक्षा के सुदृड़ीकरण के लिए क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों जैसे कम्प्यूटर संेन्टर, कैरियर काउंसिलिग, छात्रवृति, कोंचिग क्लासेस के साथ यशस्वी परियोजना का भी संचालन किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय छात्र/छात्राएॅ लाभान्वित हो सकें। कार्यक्रम से परिजनों में भी उत्साह देखा गया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम सीएसआर के सभी कर्मचारियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा।