रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: अवैध शराब पर चक्रधरनगर पुलिस का एक्शन: ग्राम धरमपुर, कोयलंगा, टारपाली और रेगड़ा में पुलिस की दबिश

Raigarh News *रायगढ़* । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में चक्रधरनगर पुलिस की टीम द्वारा प्रतिदिन थानाक्षेत्र में अवैध शराब की सूचना पर दबिश देकर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में कल 14 जनवरी को सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर चक्रधरनगर पुलिस टीम द्वारा टीआई प्रशांत राव के नेतृत्व में ग्राम धरमपुर, कोयलंगा, टारपाली और रेगड़ा में मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब बेचने वालों के पांच अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। पुलिस टीम द्वारा रेगड़ा रेल्वे ब्रिज के पास मोटर सायकल पर शराब परिवहन करते आरोपी ओम प्रकाश खुंटे और राजकुमार अंचल को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे *09 लीटर महुआ शराब और मोटर सायकल की जप्ती* की गई है । वहीं शराब रेड कार्यवाही दौरान ग्राम धरमपुर में निर्मल मांझी से 15 बल्क लीटर महुआ शराब, ग्राम टारपाली में नरेश टोप्पो से 07 बल्क लीटर महुआ शराब, ग्राम कोयलंगा में रवि सतनामी से 02 लीटर महुआ शराब तथा ग्राम कोयलंगा में ही आरोपी रमेश चौहान से 01 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। इस प्रकार कल अवैध शराब पर अभियान के तहत चक्रधरनगर पुलिस ने पांच कार्यवाही में *कुल 34 लीटर अवैध महुआ शराब* की जप्ती की गई है, आरोपियों पर थाना चक्रधरनगर में पृथक-पृथक आबकारी एक्ट की धाराओं पर कार्यवाही किया गया है ।

Raigarh News
Raigarh News

Read more: Raigarh News: कोतवाली पुलिस ने लूटपाट और बलवा, आगजनी मामले में दो अपचारी बालक समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजी गया रिमांड पर

Raigarh News एसएसपी श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन व एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा, सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर शराब रेड कार्रवाई में टीआई प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक रवि किशोर साय, सुमन चौहान, महिला प्रधान आरक्षक समुन्द रनकर, आरक्षक अभय यादव, चन्द्र कुमार बंजारे, शशिकांत चौहान, रूप राम साहू, विनोज लकड़ा, शैलेन्द्र पैकरा और रंजीत भगत शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button