Raigarh News: अवैध शराब पर चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई, 3 आरोपियों से 13.5 लीटर शराब जप्त

Raigarh News *रायगढ़* । आज दिनांक 28.08.2022 को थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब पर कार्रवाई करते लगातार 3 कार्रवाई किया गया है । चक्रधरनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर विजयपुर मोड़ के पास आरोपी संतराम ओगरे पिता गोपी चंद ओगरे उम्र 27 वर्ष निवारी टारपाली थाना चक्रधनगर जिला रायगढ को मोटर सायकल हीरो कंपनी की एच.एफ. डिलक्स सी.जी 13 ए.ए.-7976 में शराब परिवहन करते पकड़ा गया है । आरोपी के पास से प्लास्टिक के थैले में रखे दो-दो लीटर के तीन स्प्राईट के बाटल में भरा 06 लीटर महुआ शराब किमती 600/- का जप्त किया गया है जिसे आरोपी अवैध बिक्री के लिये लेकर जाना बताया । आरोपी संत राम ओगरे से अवैध शराब एवं मोटर सायकल जप्त कर आरोपी पर धारा 34 (1) क, 34(2),59 (क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।
इसी क्रम में पण्डरीपानी मुख्य मार्ग के पास आरोपी ऐन कुमार कुर्रे पिता मनोहर कुर्रे उम्र 44 वर्ष सा0 पण्डरीपानी थाना चक्रधरनगर को 4 लीटर महुआ शराब तथा ग्राम बनखेता पर आरोपी नरेश उरांव पिता बाबू लाल उम्र 35 वर्ष सा0 बनखेता थाना चक्रधरनगर को 3 . 5 लीटर महुआ शराब कीमती 350 के साथ पकड़ा गया है जिन पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा गठित टीम में सहायक उप निरीक्षक महिपाल सिंह, प्रधान आरक्षक लोमश सिंह राजपूत, दिलीप भानू, महिला प्रधान आरक्षक राजश्री वैष्णव, अरूणा चौरसिया, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, श्याम साहू, चूडामणी, डेहरू उरांव, संजय चौहान शामिल थे ।
Raigarh News : लैलूंगा पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड



