रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: अवैध शराब की सूचना पर ग्राम कुसमुरा में कोतरारोड़ पुलिस की दबिश, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ महिला आरोपी गिरफ्तार

Raigarh News *रायगढ़* । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब पर कार्यवाही के क्रम में कल रात कोतरारोड़ पुलिस द्वारा ग्राम कुसमुरा में शराब रेड कार्यवाही किया गया । थाना प्रभारी कोतरारोड़ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कुसमुरा की पुष्पा भोय नाम की महिला शराब बेचा करती है तथा गांव में अवैध रूप से शराब बनाया जा रहा है । एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा एवं डीएसपी (IUCAW) निकिता तिवारी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतरारोड़ उपनिरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में दल बल के साथ कोतरारोड़ पुलिस द्वारा सुनियोजित तरीके से ग्राम कुसमुरा में दबिश देकर संदेही महिला पुष्पा भोय की घर की घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा गया ।

Read more: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के डिप्टी और अपर कलेक्टरों का तबादला

Raigarh News ASI कुसुम कैवर्त द्वारा पुष्पा भोय से शराब बिक्री के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर शराब बिक्री करना स्वीकार की । आरोपिया के कब्जे से मौके पर प्लास्टिक की जरकिनों में रखा करीब 20 लीटर महुआ शराब कीमत ₹2,000 और एक बोरी में भरा 54 नग सीलबंद देसी प्लेन मदिरा कीमत ₹4,320 एवं शराब पिलाने के व्यवस्था में रखे गिलास, बिक्री रकम ₹230 की जब्ती की गई है। *आरोपिया पुष्पा भोय पति शत्रुघन भोय उम्र 45 वर्ष निवासी कुसमुरा थाना कोतरारोड़* के कृत्य पर थाना कोतरारोड में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर महिला को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । वहीं आरोपी महिला के कब्जे से अवैध शराब बनाने के लिये 32 प्लास्टिक डिब्बों में भरकर रखा करीब 500 किलो महुआ पास का नष्टीकरण किया गया है । शराब रेड तथा अवैध शराब नष्टीकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतरारोड़ उपनिरीक्षक गिरधारी साव के साथ सहायक उपनिरीक्षक कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, आरक्षक अभिषेक द्विवेदी, संदीप कौशिक, सुरेंद्र भगत, देवकुमार सोनवानी, कमलेश यादव, राजेश खांडे और गोविंद पटेल की विशेष भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button