रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: अवैध शराब और जुआ-सट्टा पर तमनार पुलिस कर रही लगातार कार्रवाई

Raigarh news
Raigarh news

Raigarh News   *रायगढ़* । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर तमनार पुलिस क्षेत्र में मुखबिर लगाकर अवैध शराब एवं जुआ-सट्टा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में मंगलवार के शाम थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर के नेतृत्व में तमनार पुलिस ने ग्राम कोलम में शराब रेड कार्रवाई किया गया । पुलिस को गांव के पूरन तिर्की द्वारा उसके बाडी में अवैध शराब रखकर बिक्री करने की सूचना मिली थी । पुलिस ने रेड कार्यवाही में 15 लीटर क्षमता वाले 02 प्लास्टिक डिब्बे में *30 लीटर महुआ शरब की जप्ती* किया गया है । *आरोपी पूरन तिर्की पिता स्व. गुरूवारू तिर्की उम्र 45 वर्ष साकिन कोलम तमनार* के विरूद्ध थाना तमनार में धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।

 

Read more नारियल पानी पीने से सेहत को मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे..

 

 

वहीं कल दिनांक 26.07.23 को तमनार पुलिस द्वारा ग्राम तमनार में गगन साव द्वारा सट्टा पट्टी एवं मोबाईल के माध्यम से सट्टा नोट करने की सूचना पर तमनार टीआई आर्शीवाद राहटगांवकर द्वारा हमराह स्टाफ के साथ रेड कर आरोपी को पकड़ा गया है । *आरोपी गगन साव स्व. दीन दयाल साव उम्र 29 साल निवासी जगन्नाथ मंदिर के पास ग्राम तमनार* के कब्जे से सट्टा पट्टी, एक डाट पेन, मोबाईल एवं नगदी रकम 750 रूपये की जप्ती की गई है । गगन साव पर सट्टा पट्टी लिखने की मिल रही शिकायतों को लेकर थाना प्रभारी तमनार द्वारा उसके बैंक अकाउंट से हुये लेन-देन की डिटेल निकलवाये जा रहे हैं । आरोपी गगन साव पर थाना तमनार में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6, 8 के तहत कार्रवाई की गई है । अवैध शराब एवं जुआ सट्टा पर कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी तमनार मुखबीर एवं स्टाफ लगाकर सतत निगाह रखे हुए हैं ।

Related Articles

Back to top button