Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News अवैध बिक्री के लिए शराब लेकर जा रहा व्यक्ति आया कोतवाली पुलिस के हाथ….

आरोपी से 02 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 33 पाव देशी/अंग्रेजी शराब जप्त....

Raigarh News रायगढ । कल दिनांक 17/02/2023 के रात्रि टाउन पेट्रोलिंग कर रहे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्लास्टिक के बोरी में भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब कंधे में लेकर उर्दना की ओर पैदल जा रहा है, सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही के लिए अपने स्टाफ को उर्दना रवाना किये। कोतवाली पुलिस की टीम ने उर्दना मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्ति को बोरी में कुछ सामान लेकर पैदल आते हुए रोका गया, पूछताछ पर व्यक्ति अपना नाम भोजराम ठाकुर पिता दर्शन ठाकुर उम्र 45 साल निवासी ग्राम नवाडीह,

Also read सपना चौधरी ने दिखाए धमाकेदार मूव्स, डांस के दीवाने हुए फैन, वायरल हुआ वीडियो

पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने दुनिया को कहा अलविदा, क्रिकेट फैंस में दौड़ उठी शोक की लहर 

Ambani फैमिली के पास हैं 150 से ज्यादा बेशकीमती कारें, जाने लग्जरी गाड़ियों में कौन-कौन सी कारें हैं शामिल

Raigarh News थाना बागबहरा जिला महासमुंद वर्तमान पता दिलबाग ढाबा के पास उर्दना थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ बताया जिसके कब्जे से 19 पाव देशी प्लेन शराब, 14 पाव अंग्रेजी शराब, 02 बाॅटल अंग्रेजी शराब कुल कीमत ₹4800 रूपये का बरामद हुआ जिसकी विधिवत जप्ती कर आरोपी भोजराम ठाकुर के कृत्य पर थाना कोतवाली में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है । शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक हेमन्त पात्रे, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, संदीप भगत, मनोज पटनायक, विनोद शर्मा और महिला आरक्षक प्रतीक्षा मिंज शामिल थे

Related Articles

Back to top button