Raigarh News: अब रायपुर और बिलासपुर के तर्ज पर रायगढ़ में भी चलेंगे बुलडोजर, रायगढ़ नगर निगम ने कराई मुनादी

रायपुर और बिलासपुर में अवैध चौपाटी, अहातों पर बुलडोजर चला तो बुधवार को रायगढ़ में भी नगर निगम ने कार्रवाई शुरू की। पहले हालांकि मुनादी कराई गई। सड़क किनारे ठेले-खोमचे वालों को अतिक्रमण हटाने के लिए आगाह किया।
दुकान के सामने सामान फैलाने वालों को भी चेताया कि सामान भीतर रखें, नहीं तो कार्रवाई होगी। नगर निगम पहले भी ऐसा अभियान चला रहा था। चुनाव के पहले लोगों की नाराजगी भारी न पड़ जाए, इसलिए कार्रवाई रोकी गई थी। अब एक बार फिर अभियान शुरू किया गया है। दरअसल, नगर निगम लाखों खर्च कर बनाई गई दुकान और परिसरों में वर्षों बाद भी व्यापारियों को शिफ्ट नहीं करा पाया, इसलिए शहर में हर प्रमुख सड़क के किनारे ठेले लगे गए। सड़क किनारे सब्जी, फल की दुकानें, रेहड़ी लगाने वालों ने कब्जा कर लिया है।
पहले हिदायत दी, फिर सख्ती से करेंगे कार्रवाई: आयुक्त चंद्रवंशी ^आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि बुधवार को शहर के सभी हिस्सों में सड़क किनारे लगी दुकानें और टपरियों को हटाने, दुकानदारों को अपने सामान बाहर न रखने की हिदायत दी है। निगम प्रशासन शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगा। इस दौरान जिन दुकानदारों का सामान सड़क पर मिला, तो निगम प्रशासन उसे जब्त कर लेगा। शहर में नॉन वेंडिंग जोन में दुकानें लगी हैं। इससे यातायात बाधित होता है। दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। नगर निगम शहर में अतिक्रमण हटाने तोड़ू दस्ते को फिर काम पर लगाएगा। बुधवार को शहर के मुख्य मार्गों, श्याम टाकीज रोड, सुभाष चौक, बेटी बचाओ चौक, संजय कॉम्प्लेक्स, सदर बाजार, गांधी प्रतिमा, हटरी चौक, कोतवाली रोड आदि प्रमुख इलाकों में मुनादी कर लोगों को सचेत किया है।