रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: अनियंत्रित गाड़ी चलाने वाले सभी वाहन चालकों का परमिट एवं ड्रायविंग लायसेंस करें निरस्त-कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा

Raigarh News: रायगढ़ 6 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार भी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री सिन्हा ने एजेंडावार विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट की पहचान कर सुरक्षात्मक कार्य किए जाए। पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए स्थानों का निरीक्षण कर दुर्घटना वाले क्षेत्र में सुधारात्मक कार्य करें। ऐसे सभी बड़े वाहन जो अनियंत्रित होकर वाहन चला रहे है उनका परमिट व ड्रायविंग लायसेंस निरस्त करते हुए उन पर चालानी कार्यवाही करें। उन सभी सड़कों जहां से बड़ी गाडिय़ोंं का आना-जाना होता है। वहां हर 5 कि.मी. के दायरे में अस्थायी शेड बनाकर वहां टीम तैनात करें ताकि वहां ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए निरंतर कार्य करें। ट्रैफिक सिग्नल को प्राथमिकता से लगाए। जिन स्थानों पर छोटी सड़के नेशनल हाईवे पर मिलती हैं, वहां स्पीड ब्रेकर बनाई जाए। उन्होंने नेशनल हाईवे में ट्रैफिक साइन बोर्ड लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि शहर में होने वाले सड़क दुर्घटना का भी एक मुख्य कारण है कि व्यापारी वर्ग अपने दुकानों का सामान बाहर सड़कों तक फैला देते है। साथ ही कई ठेले व गुमचे वाले सड़कों पर अतिक्रमण कर लेते है जिसकी वजह से सड़क में वाहनों का आवागमन प्रभावित होती है एवं दुर्घटनाएं की संभावना बनी रहती है। उन्होंने शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए संयुक्त दल बनाने के निर्देश दिए। साथ ही चेम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक लेकर अतिक्रमण हटाने की जानकारी दें। अतिक्रमण नहीं हटाने पर लगातार कार्रवाई करें। बैठक में कलेक्टर श्री सिन्हा ने ओव्हर स्पीड से वाहन चालन, शराब सेवन कर वाहन चलाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी तरह दो पहिया में तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, मालवाहक में यात्री परिवहन एवं नाबालिक द्वारा वाहन चलाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में उपस्थित विभिन्न उद्योगों से आये प्रतिनिधियों ने भी सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के संबंध में अपने सुझाव दिए।
बैठक में प्रशिक्षु आईपीएस श्री उदित पुष्कर, जिला परिवहन अधिकारी श्री दुष्यंत रायस्त, ईई पीडब्ल्यूडी श्री आर.के.खाम्बरा, सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी एवं उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Read more: Raigarh News: टीआई तमनार ने 11 साल से फरार लूट के स्थायी वारंटी को मुखबिर लगाकर किया गिरफ्तार, तमनार पुलिस ने 4 स्थायी वारंटियों को भेजा जेल
*सड़क में हो रहे गड्ढे का करें शीघ्र भराव*
कलेक्टर श्री सिन्हा ने ईई पीडब्लयूडी को सड़क में हुए गड्ढों का शीघ्र भराव करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क में होने वाले गड्ढों के कारण भी कई बार दुर्घटनाएं होती है। इसलिए जहां पर सड़कों में गड्ढे हो रहे है अथवा कहीं से सूचना मिलती है तो उक्त सड़क के गड्ढों को तुरंत भराव करें, ताकि इससे होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
*सड़क दुर्घटना से बचाव नुक्कड़-नाटक के माध्यम से करें जागरूक*
Raigarh News:  कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि जिले के शहरों से लेकर गांवों तक ट्रैफिक दुर्घटनाओं को लेकर सबकी सहभागिता से व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएएस एवं वालेटिंयर को टीम के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों, स्कूल व कालेजों में जाकर सड़क दुर्घटना से बचाव के संबंध में नुक्कड-नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button