रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: अजब प्रेम की गजब कहानी आशिक निकला बेवफा तो दिलजली महबूबा गटक गई जहर…

 

 

Raigarh News रायगढ़, 9 जुलाई। साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाला प्रेमी जब प्रेमिका से बेवफाई कर दूसरी से इश्कबाजी करने लगा तो उसे सबक सिखाने के लिए दिलजली युवती जहर गटक गई। गनीमत रही कि ऐन मौके पर परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाने पर उसकी जान बच गई, नहीं तो नाकाम मोहब्बत के चक्कर में दुनिया छोड़ बैठती। लव ट्रायंगल का यह दिलचस्प प्रसंग धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम दर्रीडीह के एक जनप्रतिनिधि के भतीजे राजा (परिवर्तित नाम) का पड़ोसी गांव भंडारीमुड़ा की 18 वर्षीया रानी (बदला हुआ नाम) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। रानी अपने राजा से बेइंतहा मोहब्बत करते हुए उसके संग ताउम्र जिंदगी बसर करने की ख्वाहिश रखती है तो राजा भी अपनी रानी के साथ जीने-मरने की कसमें खाते हुए किसी भी हालत में उसका हाथ नहीं छोड़ने का दावा भी कर चुका है। प्रेमी युगल अपनी अलग दुनिया बसाने के सपने बुनते हुए अक्सर चोरीछिपे मिलते रहे।

कुछ रोज पहले रानी को भनक लगती है कि वह जिस राजा को अपना पति के रूप में मानती है, वह उसके सिवाय एक अन्य युवती के प्रेमपाश में बंधा है तो उसका दिल टूटते ही वह अवसाद से घिर जाती है। प्यार में धोखेबाजी की शिकार रानी ने जब राजा से असलियत जानना चाहा तो उसने खुद को पाक साफ बताते हुए उल्टे उसे ही भला बुरा कह डाला। फिर क्या, अपनी प्रेम कहानी को अधूरी हालत में देख रानी का जिंदगी से इस कदर मोहभंग हुआ कि छलिए आशिक को सबक सिखाने के इरादे से शुक्रवार को वह घर में रखे कीटनाशक दवा पी गई।

 

 

Read More बड़ा हादसा, होटल मे गैस सिलेंटर ब्लास्ट से 6 लोगों की दर्दनाक मौत…

 

 

 

Raigarh News              कुछ देर में जहर का असर होने पर रानी को मुंह से झाग निकालकर बेसुध होते देख बदहवास परिजन उसे नजदीकी धर्मजयगढ़ के सिविल हॉस्पिटल लेकर गए। युवती ने परिजनों को खुदकुशी की कोशिश का कारण भी बताया। प्राथमिक जांच में ही युवती के जहर सेवन का खुलासा होने पर डॉक्टर्स उसके सघन उपचार में जुट गए। ऐसे में मौत की दहलीज तक पहुंची युवती की हालत में तेजी से सुधार होने पर उसका जीवन बच गया और रानी की दशा को खतरे के दायरे में देख उसे अस्पताल से घर भी भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button