Raigarh news: हवा में गुब्बारे छोड़ शांति के संदेश के साथ अग्रसमाज के महाराजा अग्रसेन जयंती का भव्य शुभारंभ
Raigarh news रायगढ़ 5 अक्टूबर: नगर के स्थानीय नटवर स्कूल में गुरुवार की शाम अग्र समाज द्वारा आयोजित श्री अग्रसेन जयंती के 11 दिनों से कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अग्रजनों ने अपने कुल पितामह महाराजा श्री अग्रसेन की प्रतिमा में माल्यर्पण कर दीप प्रचलित किया। सभी ने एक स्वर में महाराजा श्री की आरती की जिससे पूरा नटवर स्कूल परिसर महाराजा अग्रसेन की जय जयकार से गुज उठा। शुभारंभ में सबसे पहले समाज के 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया। पूरे आदर सम्मान के साथ ढोल-नगाड़ों के बीच उन्हें मंच पर आमंत्रित किया गया। पुष्प माला,दुपट्टा पहना कर एवं शाल श्रीफल देकर उनका अभिनंदन करते हुए समाज ने उनके प्रति उनके योगदान को याद करते हुए कृतज्ञता का भाव प्रदर्शित किया।
अग्रसेन जयंती महोत्सव में इसवर्ष की प्रथम प्रतियोगिता अग्रसेन ट्राफी क्रिकेट का शुभारंभ हवा में गुब्बारे छोड़कर शांति का संदेश देते हुए किया गया। वहाँ उपस्थित सभी वरिष्ठों ने हाथ में बल्ला पकड़ कर मैच खेला और अपने बचपन और जवानी के दिनो को याद किया। इस उम्र में ऐसे मनोरंजन से सभी बहुत ही प्रसन्न और उत्साहित दिखाई दिए। वरिष्ठ जन सम्मान में मुख्यरूप से सुगमचंद फारमानिया,जगदीश प्रसाद अग्रवाल, रमेश प्रसाद अग्रवाल,राजी लाल अग्रवाल,महादेव प्रसाद अग्रवाल,राधेश्याम अग्रवाल,गीता राम अग्रवाल,ओम प्रकाश अग्रवाल,नंदकिशोर अग्रवाल (एन. आर.),गुलाब अग्रवाल,पूनमचंद अग्रवाल (जगदम्बा),संतोष अग्रवाल (सत्तू भैया),हनुमान प्रसाद जैन,रामवतार केड़िया,मोहन लाल अग्रवाल (कोतबा),नारायण अग्रवाल,रतन लाल अग्रवाल,एम.एल.गुप्ता आदि का सम्मान किया गया।
Read more: क्या खत्म होगी Google की बादशाहत? जानिए क्या है DuckDuckGo
*वरिष्ठों के सम्मान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ अग्र समाज की परंपरा*
श्री अग्रसेन सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष मुकेश मित्तल कलानोरिया ने कहा कि हमारे समाज में किसी भी शुभ कार्य का शुभारंभ समाज के वृद्धि (वरिष्ठजन) के सम्मान के बाद,उनके आशीर्वाद से,उनके करकमलों द्वारा किया जाता है। यह अग्र समाज की सदैव परंपरा रही है और हमारे समाज को यही संस्कार महाराजा श्री अग्रसेन से मिला है। जिसका समाज सदैव निर्वहन करता रहेगा। पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने जयंती में आयोजित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जयंती में होने वाले कार्यक्रम समाज को एकजुट करने का केवल एक माध्यम है। यह कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से अधिक से अधिक जयंती कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया। सम्मान समाहरोह में बड़ी संख्या में समाज की महिला पुरुष शामिल हुए सभी ने अपने वरिष्ठों को नमन करते हुए उनका सम्मान किया एवं समाज के प्रति उनके योगदान के लिए आभार किया।
*आज होगा रेड क्वीन में वरिष्ठ महिला सम्मान के साथ बॉक्स क्रिकेट का शुभारंभ*
आयोजन समिति की महिला प्रभारी श्रीमती कविता विकास अग्रवाल और श्रीमती पायल विकास अग्रवाल (पुष्पक) ने जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार को स्थानीय रेट क्वीन में शाम 4:00 बजे समाज की वरिष्ठ अग्र महिलाओं का सम्मान किया जाएगा एवं उनके हाथों बॉक्स क्रिकेट का शुभारंभ होगा। श्री अग्रसेन सेवा संघ और श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति ने समाज के सभी सदस्यों को शुक्रवार को रेड क्वीन में आयोजित वरिष्ठ अग्र महिला सम्मान में अधिक से अधिक उपस्थित होकर समाज के महिलाओं के प्रति सम्मान के रूप में आभार व्यक्त करने का आग्रह किया है।
*जयंती आज शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम*
Raigarh news श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के प्रचार प्रसार प्रभारी अधीश रतेरिया ने बताया कि शुक्रवार को सर्वप्रथम सुबह-सुबह कमला नेहरू पार्क में अग्र मेरोथन दौड़ का आयोजन होगा साथ ही स्पॉट्स कॉम्प्लेक्स हांडी चौक में बैडमिंटन, स्नूकर,रेड क्वीन में बॉक्स क्रिकेट,ह्यूमन लूडो, साप सीढ़ी, आदि का आयोजन होगा एवं नटवर हाई स्कूल में चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नमेंट जारी रहेगा।