Raigarh News: स्टार सेरेमनी : सीनियर स्टेनोग्राफर के पद पर प्रमोट हुए एसपी स्टेनो अशोक देवांगन
Raigarh News *रायगढ़*। पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा 21 अगस्त 2023 को राज्य के 9 कनिष्ठ शीघ्र लेखक/सूबेदार(एम) को वरिष्ठ शीघ्र लेखक (Senior Steno) के पद पर पदोन्नति योग्यता सूची जारी किया गया है । पदोन्नति प्राप्त करने वालों में जिले के एसपी स्टेनो श्री अशोक कुमार देवांगन, जिला पुलिस बल रायगढ़ भी शामिल है ।
Read more: Raigarh News: नशे में वाहन चलाते पकड़े गए ट्रेलर ड्राइवर पर कोर्ट से ₹10,000 का जुर्माना
Raigarh News: पुलिस मुख्यालय के आदेश के पालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेव द्वारा श्री अशोक कुमार देवांगन के कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें पदोन्नति की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । श्री अशोक देवांगन काफी समय से पुलिस कार्यालय रायगढ़ में अपने उत्तरदायित्व के अनुरूप दक्षता एवं निष्ठा पूर्ण ईमानदारी से शासकीय कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है, अफसर उनके कार्य कुशलता की प्रशंसा करते हैं । उन्हें शुभकामनाएं देने शुभचिंतकों का बधाई देने का तांता लगा है ।