रायगढ़

Raigarh News: संजय कॉम्प्लेक्स में सायकल चोर पकड़ाया, कोतवाली पुलिस ने भेजा रिमांड

Raigarh News:*रायगढ़* । कल शाम संजय काम्प्लेक्स रायगढ़ में एक सब्जी वाली की सायकल चोरी कर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया, जिसे कोतवाली पुलिस चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Read more:Raigarh News:पावरग्रिड के स्टोर रूम से मशीन चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Raigarh News: जानकारी के मुताबिक शंकरनगर धांगरडीपा रायगढ़ में रहने वाला कमल निर्मलकर संजय काम्प्लेक्स में सब्जी बेचता है । कल दिनांक 26/11/2022 के शाम करीब 05 बजे कमल अपने दुकान के पास अपने हिरो लेडिस सायकल को खड़ी कर थोड़ी दूर पर चाय पी रहा था । उसी समय एक युवक सायकल को चोरी कर ले जाने लगा, जिसे देखा और दौडकर पकड़ लिया । बाजार में लोगों ने चोरी करने वाले लड़के से नाम, पता पूछे तो अपना नाम उत्तरा धनवा पिता मंगतू राम उम्र 20 वर्ष निवासी गेउरूपानी धनवारपारा मिलूपारा थाना तमनार का रहने वाला बताया । कमल निर्मलकर द्वारा चोरी की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराया गया । कोतवाली पुलिस चोरी के अपराध में आरोपी उत्तरा धनवा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button