Raigarh News: शातिर बाइक चोर को JINDAL पतरापाली में दबिश देकर पकड़ी कोतरारोड पुलिस
Raigarh News *रायगढ़* । एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा के कुशल मार्गदर्शन पर थानों को लगातार संपत्ति संबंधी अपराधों में सफलता प्राप्त हो रही है । आज थाना प्रभारी कोतरारोड़ उपनिरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में #कोतरारोड़ पुलिस द्वारा ग्राम पतरापाली में दबिश देकर शातिर बाइक चोर भूपेंद्र शर्मा (44 वर्ष) मूल निवास बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है । थाना प्रभारी कोतरारोड़ को उनके सक्रिय मुखबिर से सूचना मिली थी कि शातिर बाइक चोर भूपेन्द्र जो पूर्व में कोतवाली और खरसिया क्षेत्र में बाइक चोर में गिरफ्तार हुआ है । वह पतरापाली में किराये मकान लेकर रह रहा है जिसके पास चोरी की मोटरसाइकिल हो सकती है । सूचना की तस्दीकी के लिए तत्काल कोतरारोड़ पुलिस टीम द्वारा संदेही भूपेंद्र शर्मा के पतरापाली किराये मकान में दबिश देकर हिरासत में लिया गया । पूछताछ में भूपेन्द्र शर्मा करीब 20 दिन पहले उड़ीसा के बरगढ़ से 2 मोटरसाइकिल और 1 मोटरसाइकिल ब्रजराजनगर से चोरी कर घर में छिपाकर रखना बताया है । तरीका-वारदात के संबंध में आरोपी बताया कि वह पहले ट्रकों में हेल्फरी करता था अब वाहन मिलने पर चलाता भी है । ये रास्तें में खड़ी बिना नंबर वाहनों का लॉक तोड़कर उन्हें डायरेक्ट कर चलाते हुए फरार हो जाता था ।
Read more:MCD Election Result 2022: आप ने ध्वस्त किया बीजेपी का किला; 134 सीटों पर मिली जीत
Raigarh News: पहले भी कोतवाली और खरसिया पुलिस बाइक चोरी में गिरफ्तार की है । कोतरारोड़ पुलिस आरोपी के मेमोरेंडम पर (1) एक लाल रंग का हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल इंजन नंबर 07M1SM22755 चेचिस नंबर 07MO3CO658 (2) एक मोटरसाइकिल बिना नंबर हीरो स्प्लेंडर जिसका चेचिस नंबर MBLHA10ASD9G0990 इंजन नंबर WAT0EE9G09832 (3) एक बजाज कंपनी का मोटरसाइकिल प्लैटिना इंजन नंबर PFZWD31279 चेचिस नंबर MD2A76A70FWD27064 *जुमला कीमती 1,50,000 रुपए* का बरामद कर आरोपी द्वारा चोरी के समान छिपाकर रखने के युक्तियुक्त संदेह पर कोतरारोड पुलिस द्वारा *आरोपी भूपेंद्र शर्मा पिता श्यामबीर शर्मा उम्र 44 वर्ष निवासी अख्तियारपुर थाना अंगोली जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश हाल मुकाम पतरापाली थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़* पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी कोतरारोड़ उपनिरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में कार्यवाही में प्रधान आरक्षक करुणेश राय, आरक्षक संदीप कौशिक, और हरिशंकर नायक की विशेष भूमिका रही है ।