Raigarh News: वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़ का पांच वा मेगा ऑडिशन पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम 26/11/2022 रायगढ़ में
Raigarh News: रायगढ़ छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सिंगिंग कॉम्पीटीशन वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़ का 5 वा मेगा ऑडिशन रायगढ़ के पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम में रखा गया है जिस में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा सिंगिंग कंपटीशन जिसका ऑडिशन छत्तीसगढ़ के केवल 5 चुनिंदा शहरों में रखा गया जिसमें *भिलाई कोरबा बिलासपुर रायपुर एवं रायगढ़* इन शहरों में मेगा ऑडिशन किया गया था रायगढ़ में होने वाले पांच वा मेगा ऑडिशन में प्रतिभागियों ने हिस्सा लेना चाहते हैं तो अनुराग पटेल 9109392809
सरवर हुसैन
7000182722
वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़ हेल्प लाइन नम्बर 9039244723 में
सम्पर्क कर सकतें है
गरीब प्रतिभागियों को निशुल्क एडमिशन दिया जाएगा
रायगढ़ ऑडिशन में प्रतिभागियों का सलेक्शन के बाद
रायगढ़* सारे प्रतिभागियों सेमी फाइनल ऑडिशन 27/11/ 2022 को पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम में
में रखा गया है उनके सलेक्शन के बाद फाइनल का प्रोग्राम रायगढ़ में रखा जाएगा
वॉइस ऑफ
ऑफ छत्तीसगढ़ के फाउंडर एवम ऑर्गनाइजर श्री शेख अतहर हुसैन ने बताया की सिंगिंग को लेकर के छत्तीसगढ़ में जिस तरह प्रतिभागियों मे उत्साह देखने को मिला उससे लगता है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में गायकी को एक नया आयाम मिलेगा