रायगढ़

Raigarh News: लोकसभा निर्वाचन हेतु नोडल अधिकारी तैयारी करें प्रारंभ-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

कलेक्टर गोयल ने लोकसभा निर्वाचन की तैयारी के संबंध में नोडल अधिकारियों की ली पहली बैठक

Raigarh News रायगढ़, 6 फरवरी 2024/ आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज जिले के नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल ऑफिसर्स की पहली बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने दायित्वों के अनुरूप लोकसभा निर्वाचन हेतु अपने स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर लें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण प्रकिया अनुसार आगामी 8 फरवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। यदि किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अभी भी नहीं जुड़ पाया है तो अभी भी आवेदन कर सकते हैं। ईवीएम मशीनों के एफएलसी का कार्य भी प्रगतिरत है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप तैयारियां की जावे तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अध्ययन कर लें और पालन सुनिश्चित करें।

Raigarh News
Raigarh News

Read more: Raigarh News: महतारी वंदन फॉर्म की प्रतिदिन ऑनलाइन एंट्री पूरी करते चलें-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

Raigarh News: अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय ने मतदान दलों के गठन, स्ट्रांग रूम, वेब कास्टिंग, डाक मतपत्र, लॉ-ऑर्डर, मतदान दलों व अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण तथा मतदान दलों के परिवहन के लिए रूट चार्ट और वाहनों की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सेक्टर ऑफिसर्स की नियुक्ति, व्यय प्रेक्षण हेतु दल का गठन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही सभी अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री अभिषेक जोगावत, सहायक कलेक्टर श्री युवराज मरमट, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button