रायगढ़

Raigarh News: लैलूंगा पुलिस ने शातिर चोर से जप्त किया चोरी का सामान

आरोपी को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Raigarh News *रायगढ़* । लैलूंगा थानाक्षेत्र अंतर्गत सेठ बंशीधर मार्ग में रहने वाले मधुकर सिंघानिया के घर बीते नवंबर माह में चोरी हुए सामानों के साथ आरोपी रोहित निषाद को कल लैलूंगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है । रोहित निषाद पूर्व में भी चोरी के अपराधों में संलिप्त रहा है।

Raigarh News
Raigarh News

Read more: Raigarh News: अवैध शराब पर पूंजीपथरा पुलिस और साइबर सेल की ताबड़तोड़ कार्यवाही

Raigarh News: 01 दिसंबर 2023 को मधुकर सिंघानिया, वार्ड क्रमांक 13 लैलूंगा द्वारा थाना लैलूंगा में आवेदन देकर 30 नवंबर की रात उसके घर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि रोज की तरह 30 नवंबर की रात घर के लोग खाना खाकर सोए हुए थे । दूसरे दिन सुबह उठकर देखे तो घर से मोबाइल एक चेन, चांदी का लोटा, गिलास, पूजा सामग्री को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । थाना लैलूंगा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध नकबजनी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा पूर्व चोरी में संलिप्त रहे बदमाशों के संबंध में सक्रिय मुखबीरों से जानकारी जुटाने पर मुखबीर द्वारा बाजार पारा लैलूंगा के रोहित निषाद पर चोरी की शंका जाहिर किया था । संदेही रोहित निषाद पर पुलिस निगाह रखे हुए थी जिसे कल शाम हिरासत में लेकर वार्ड क्रमांक 13 के मधुकर सिंघानिया के घर चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर उसने चोरी स्वीकार कर घर में चोरी के समान को छिपा कर रखना बताया । *आरोपी रोहित निषाद पिता स्वर्गीय संतोष निषाद उम्र 21 साल निवासी बाजार पारा थाना लैलूंगा* के मेमोरेंडम पर दो चांदी का लोटा, एक गिलास, दो स्टील का पूजा सामान रखने का डिब्बा, एक बाजारू चैन, एक कैमरा बरामद किया गया है । आरोपी को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button