रायगढ़

Raigarh News: रेलवे लाईन में लगे चेक रेल ब्रैकेट की चोरी करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार

Raigarh News *रायगढ़* । थाना खरसिया क्षेत्र अंनतर्गत ग्राम कुनकुनी मुडानारा रेलवे लाईन के बीच रेल लाइन में लगे चेक रेल ब्रैकेट की चोरी करने वाले आरोपी को आज खरसिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर चोरी के अपराध में रिमांड पर भेजा गया है ।

Read more:Raigarh News:-चक्रधर नगर रेलवे फाटक पर हादसा, पिकअप की ठोकर से रेलवे फाटक टूटा

Raigarh News: कल थाना खरसिया में जिला सक्ती के डभरा थानाक्षेत्र स्थित डी.बी. पावर बाड़ादरहा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी मनोज उपाध्याय द्वारा रेल लाइन में लगे चेक रेल ब्रैकेट की चोरी के संबंध में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 20 /11/22 के सुबह 7:30 बजे करीब एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम कुनकुनी के रेल लाइन में लगे चेक रेल ब्रैकेट को चोरी कर भाग रहा था जिसे गार्ड प्रेम लाल राठिया द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन पकड़ नहीं पाया। सुरक्षा अधिकारी मनोज उपाध्याय के रिपोर्ट पर *धारा 379 आईपीसी* के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दौरान संदिग्ध के हुलिए को लेकर मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही खीर मोहन पटेल उर्फ गिरजा निवासी रजघटा के घर दबिश देकर हिरासत में लिया गया, पूछताछ पर संदेही रेल ब्रैकेट चोरी करना स्वीकार किया जिसके मेमोरेंडम के आधार पर रेल लाइन से चोरी किए गए 4 नग लोहे के चेक रेल ब्रैकेट कीमती 3,000 रूपये व घटना में इस्तेमाल बोल्ट खोलने वाला पाना को जप्त किया गया है । *आरोपी खीरमोहन पटेल उर्फ उर्फ गिरजा पिता सुशांतो पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी रजघटा* के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी खीर मोहन पटेल उर्फ गिरजा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी खरसिया के निर्देशन पर कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर , आरक्षक राजेश राठौर , सत्यनारायण सिदार, हीरामणि पाटले की विशेष भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button