Raigarh News : राष्ट्रगान से शुरू होगा कलेक्ट्रेट में काम-काज

Raigarh News : रायगढ़, 20 दिसंबर 2023/कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने एक अभिनव पहल की है। अब से कलेक्टर कार्यालय रायगढ़ में काम-काज प्रातः 10 बजे राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ होगा। आज 20 दिसंबर से इसकी शुरुआत हुई। कलेक्टर कार्यालय में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गायन के पश्चात अपने कार्यालयों में काम प्रारंभ किया।

Read more: नक्सली मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को लगी गोली,एक दिन पहले बनी थी रणनीति..
Raigarh News : इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पांडेय, ज्वाइंट कलेक्टर श्री डी आर रात्रे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चंद्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री रमेश मोर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋतु हेमनानी सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।



